अलीगढ़ में फिल्मी कहानी जैसी हकीकत, जहां सास और दामाद का रिश्ता पार कर गया रिश्तों की सारी सीमाएं
अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश): रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है जहां एक महिला अपने होने वाले दामाद के साथ फरार हो गई। जिस दिन बेटी शादी की तैयारी में मेहंदी लगवा रही थी, उसी दिन मां अपने होने वाले दामाद संग रफूचक्कर हो गई। इस घटना ने पूरे गांव में सनसनी फैला दी है।
‘दामाद बीमार है’ कहकर गई थी, पांच दिन तक रही उसी के घर
पीड़ित पति जितेंद्र कुमार ने बताया कि उनकी पत्नी ने 1 मार्च को कहा कि वह अपनी बेटी के मंगेतर राहुल से मिलने जा रही है, क्योंकि उसकी तबीयत ठीक नहीं है। उन्होंने बताया कि पत्नी पांच दिन तक राहुल के घर पर अकेली रही और 5 मार्च को जब लौटी, तो उसके अगले ही दिन राहुल के साथ भाग गई।
गांव लौटने पर नहीं हुआ शक, लेकिन अगले दिन मच गया बवाल
महिला जब गांव लौटी, तो राहुल ने उसे गांव के स्कूल के पास छोड़कर चला गया। किसी ने उस समय कुछ खास नोटिस नहीं किया, लेकिन अगली सुबह जब दोनों गायब मिले, तो जितेंद्र को सच्चाई का अंदाजा हुआ। उन्होंने तुरंत थाने में शिकायत दर्ज कराई।
सास ने बेटी की शादी से पहले ही दूल्हा उड़ा लिया
जितेंद्र की बेटी की शादी 16 अप्रैल को तय थी। राहुल छर्रा इलाके का रहने वाला है और शादी के कार्ड तक छपकर बंट चुके थे। लेकिन शादी से 9 दिन पहले ही राहुल अपनी होने वाली सास को लेकर फरार हो गया। इस घटना से लड़की और उसका परिवार सदमे में है।
5 लाख के गहने और 3 लाख कैश लेकर भागी महिला
जितेंद्र कुमार ने बताया कि उनकी पत्नी घर में रखे दहेज के गहने (लगभग 5 लाख) और 3 लाख रुपए नकद लेकर भी चली गई है। ये सब उन्होंने बेटी की शादी के लिए सहेज रखा था। उनका कहना है कि उन्हें अब तक विश्वास नहीं हो रहा कि पत्नी ऐसा कदम उठा सकती है।
रुद्रपुर में मिली आखिरी लोकेशन, फोन स्विच ऑफ
पुलिस ने मोबाइल लोकेशन ट्रैक की, जिसमें दोनों की आखिरी लोकेशन उत्तराखंड के रुद्रपुर में पाई गई। पुलिस अधिकारी महेश कुमार ने बताया कि दोनों के फोन बंद हैं, जिससे ट्रैकिंग में दिक्कत आ रही है। फिलहाल पुलिस दोनों की तलाश में लगी है।
गांव में चर्चा का विषय बनी यह ‘सास-दामाद लव स्टोरी’
इस घटना ने गांव और आसपास के इलाके में खूब चर्चा बटोरी है। लोग इसे फिल्मी स्टोरी की तरह देख रहे हैं लेकिन पीड़ित परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। बेटी अब तक सदमे में है और परिवार को सामाजिक तानों का सामना करना पड़ रहा है।
“अब भूल जाओ इसे…” — ससुर को दामाद की कॉल
पीड़ित जितेंद्र कुमार ने पुलिस को बताया कि भागे हुए राहुल ने उन्हें फोन पर कहा, “20 साल रह लिए ना इसके साथ, अब भूल जाओ इसे… दोबारा फोन मत करना।” इस धमकी भरे लहजे से जितेंद्र को और ज्यादा मानसिक आघात पहुंचा है। उन्होंने साफ कहा कि वो तो उसी दिन पत्नी से रिश्ता तोड़ चुके थे, जब उसने बेटी के होने वाले पति के साथ भागने जैसा कदम उठाया।
#AligarhNews #SaasDamadLoveStory #ShaadiSePehleDrama #ViralNews #FamilyShock