Hacklink
Warning: mysqli::__construct(): (08004/1040): Too many connections in /home/cstore/public_html/guncel.php on line 8
Veritabanına bağlanırken hata oluştu: Too many connectionsDB Connection failed: SQLSTATE[HY000] [1040] Too many connections
  • Thu. Oct 9th, 2025

नीले ड्रम के दौर में ‘सती सावित्री’: जब पत्नी ने मगरमच्छ से टकराकर बचाई पति की जान

नीले ड्रम के दौर में 'सती सावित्री': जब पत्नी ने मगरमच्छ से टकराकर बचाई पति की जान

🕒  Location: Karauli, Rajasthan

देशभर में जहाँ ‘नीले ड्रम’ और पत्नी की धमकियों की चर्चा जोरों पर है, वहीं राजस्थान के करौली जिले से एक ऐसी मिसाल सामने आई है जिसने सबकी सोच को झकझोर कर रख दिया। चंबल नदी के किनारे बसे कैमकच्छ गांव में एक बहादुर महिला विमल देवी ने अपने पति बन्ने सिंह की जान एक खूंखार मगरमच्छ से लड़कर बचा ली।

घटना उस समय की है जब बन्ने सिंह अपनी बकरियों को चराते-चराते चंबल नदी के किनारे पानी पिलाने ले गए। तभी एक मगरमच्छ ने उनके पैर को पकड़ लिया और खींचते हुए नदी में ले जाने लगा। चीख-पुकार सुनकर पास में मौजूद पत्नी विमल तुरंत लाठी लेकर नदी में कूद पड़ीं। उन्होंने मगरमच्छ पर लगातार वार किए, लेकिन मगरमच्छ नहीं छोड़ा। आख़िरकार, एक सटीक वार मगरमच्छ की आंख पर पड़ा, जिससे वह घबरा गया और बन्ने सिंह को छोड़कर भाग गया।

घायल पति को सुरक्षित बाहर निकालते हुए विमल ने कहा,

“अगर पति को बचाने में मेरी जान भी जाती, तो भी पछतावा नहीं होता। मैंने भी आज दूसरा जन्म लिया है।”

पति बन्ने सिंह ने बताया,

“मैंने तो उम्मीद ही छोड़ दी थी। लेकिन मेरी पत्नी ने वो कर दिखाया जो फिल्मी कहानियों में होता है।”

🙏 नारी शक्ति का असली रूप:

विमल देवी का यह साहसिक कदम उन महिलाओं के लिए जवाब है जो पति को नीले ड्रम की धमकी देकर डराती हैं। सोशल मीडिया पर ‘ड्रम वाली पत्नियों’ के मीम्स के बीच विमल ने यह दिखा दिया कि भारत में आज भी सती सावित्री जैसी पत्नियां मौजूद हैं, जो अपने पति के लिए यमराज से भी टकरा सकती हैं।

🕉️ सावित्री की याद ताजा

यह घटना भारतीय पुराणों की सती सावित्री की कहानी की याद दिलाती है, जिन्होंने यमराज से अपने पति सत्यवान के प्राण वापस ले लिए थे। विमल ने भी कुछ ऐसा ही कर दिखाया, मगरमच्छ के मुंह से पति को खींचकर बाहर निकाला और देश को एक नई मिसाल दी।

  • Brave Woman India, Chambal River Attack, Husband Wife Bond, Crocodile Attack News, Viral Rajasthan Story

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *