🕯️ “वो लम्हा रोज़मर्रा की तरह था, लेकिन किसे पता था कि दोपहर की रोटी ज़िंदगी की आख़िरी निवाला बन जाएगी…”
अंबाला हरियाणा के अंबाला शहर के मोती नगर में मंगलवार की दोपहर एक पुरानी छत अचानक गिर गई, जिसमें एक ही परिवार के तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब परिवार के सदस्य दोपहर का खाना खा रहे थे।मृतकों में पति-पत्नी और उनका एक छोटा बच्चा शामिल है। अस्पताल सूत्रों और प्रशासनिक अधिकारियों ने पुष्टि की है कि जब तीनों को नागरिक अस्पताल लाया गया, तो वे पहले से ही मृत थे।
घटनास्थल पर मातम पसरा
मौके पर पहुंचे एसडीएम ने जानकारी दी कि यह मकान काफी पुराना था और उसकी हालत जर्जर थी। स्थानीय लोगों के अनुसार, कई बार मकान की मरम्मत की जरूरत जताई गई थी, लेकिन आर्थिक तंगी के कारण परिवार इसे नजरअंदाज करता रहा।
डॉक्टरी पुष्टि और प्रशासन की प्रतिक्रिया
नागरिक अस्पताल की पीएमओ डॉ. रेणु ने बताया, “शाम करीब 4 बजे तीन शव लाए गए थे – एक बच्चा और दो वयस्क, जो पहले से मृत अवस्था में थे। शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया है।”
प्रशासन द्वारा पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की प्रक्रिया भी शुरू की जा चुकी है। वहीं, इस हादसे ने शहर के जर्जर भवनों की स्थिति पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
Ambala, roof collapse, family tragedy, Haryana news, Moti Nagar accident, Ambala news,