राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हडौदी में कानूनी जागरूकता पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें निबंध प्रतियोगिता , कविता प्रतियोगिता, नाटक , पेंटिंग प्रतियोगिता स्लोगन प्रतियोगिता, विज्ञान माडल ,गणित प्रश्नोत्तरी आदि का आयोजन किया गया ।इस उपलक्ष्य पर ्विदयालय प्रभारी बेदवती ने छात्र जीवन मे प्रतियोगिता का महत्त्व बताते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए प्रेरित किया।इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता डा अनिल वशिष्ठ, राम प्रताप , राजेन्द्र , सुनील कुमार, वेद पाल सज्जन सिंह , अनिल DP सुरेन्द्र पुनिया , विक्रय सैनी और समाज सेवी जगबीर चांदनी , अमरपाल , राजेश सांगवान उपस्थित थे।