रोहतक, 2 जुलाई
हरियाणा के चर्चित मगन उर्फ अजय सुहाग आत्महत्या मामले में पत्नी दिव्या और उसके पुलिसकर्मी प्रेमी दीपक की अग्रिम जमानत याचिका कोर्ट ने खारिज कर दी है। जज शैलेन्द्र कुमार ने सख्त टिप्पणी करते हुए दोनों को फटकार लगाई और कहा, “यहां जमानत नहीं मिलेगी, चाहे हाईकोर्ट जाओ या सुप्रीम कोर्ट।”
आत्महत्या से पहले रिकॉर्ड किया था वीडियो
18 जून को मगन ने फांसी लगाकर जान दी थी। उससे पहले उसने एक वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर डाला था, जिसमें उसने आरोप लगाया था कि उसकी पत्नी दिव्या और दीपक मिलकर उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं। उसने कहा था कि दोनों उसे पुश्तैनी जमीन बेचने और पिता की हत्या के लिए उकसा रहे थे ताकि दीपक का प्रमोशन हो सके।
कोर्ट ने किन सबूतों के आधार पर जमानत खारिज की
-
मगन द्वारा रिकॉर्ड किया गया सुसाइड वीडियो
-
दिव्या और दीपक के अश्लील वीडियो क्लिप
-
कॉल डिटेल रिकॉर्ड
-
बैंक ट्रांजेक्शन की जानकारी
अश्लील वीडियो सामने आने के बाद तनाव बढ़ा
मगन के परिजनों का आरोप है कि दिव्या ने ही अश्लील वीडियो जानबूझकर मगन को भेजा था। इसमें वह अर्धनग्न अवस्था में अपने प्रेमी दीपक के साथ रील बना रही थी। मगन ने दिव्या के फोन से ही ये वीडियो रिकॉर्ड किए थे।
दिव्या और दीपक की रील में क्या है?
-
शीशे के सामने अर्धनग्न दिव्या बॉयफ्रेंड के साथ रील बना रही है
-
दीपक उसे गले लगाकर किस करता दिख रहा है
-
दूसरी रील में भी अश्लील हरकतें कैद हैं
जमानत पर क्या बोले मगन के पिता और जांच अधिकारी
मगन के पिता दलबीर ने कोर्ट से बाहर कहा कि आरोपी रोहतक में ही हैं, लेकिन पुलिस ने अब तक गिरफ्तारी नहीं की। उन्होंने एसपी से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।
जांच अधिकारी ASI संजय यादव ने कहा कि हमारे पास पुख्ता सबूत हैं, जिससे हाईकोर्ट में भी उन्हें जमानत नहीं मिलेगी। दोनों के मोबाइल बंद हैं, लोकेशन ट्रेस की जा रही है।
मगन की सुसाइड वीडियो में खुलासे
-
दिव्या और दीपक मानसिक रूप से कर रहे थे प्रताड़ित
-
पिता की हत्या कर पुश्तैनी जमीन बेचने का दबाव
-
प्रमोशन के लिए 5 लाख रुपए की मांग, 3.5 लाख पहले ही दिए
-
दिव्या की पहले शादी हो चुकी थी, एक बेटा भी है
-
बिना तलाक लिए मगन से की दूसरी शादी
-
बेटे की कस्टडी के लिए सांसद दीपेंद्र हुड्डा और विधायक बलराम दांगी से गुहार
आखिरी अपील: लड़कों के लिए भी काम हो
मगन ने अपने आखिरी संदेश में कहा था, “लड़की आंसू बहा कर सही साबित हो जाती है, लेकिन लड़का सही होते हुए भी जान दे देता है। मेरी मुंहबोली बहन सविता आर्य से अपील है कि लड़कों के लिए भी कुछ करें।”
-
Rohtak Suicide Case, Divya Deepak Bail, Haryana Crime News, Court Verdict Rohtak ,Alakh Haryana Breaking News