🔴 Alakh Haryana Crime Report
बल्लभगढ़, फरीदाबाद | फरीदाबाद के रोशन नगर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पिता ने पारिवारिक तनाव और पत्नी के अलग होने से आहत होकर अपने दो मासूम बच्चों को कोल्ड ड्रिंक में जहर मिलाकर पिला दिया और फिर खुद भी आत्महत्या कर ली।
मृतकों की पहचान 34 वर्षीय मोहम्मद निजाम, 12 वर्षीय बेटा दिलशाद और 10 वर्षीय बेटी शायमा के रूप में हुई है। तीनों की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
📌 घटना से जुड़ी मुख्य बातें:
1. पारिवारिक कलह और शराब की लत बनी वजह:
निजाम मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिले का निवासी था और फरीदाबाद के रोशन नगर में किराए के मकान में रहता था। वह ऑटो चलाकर परिवार का पालन-पोषण करता था। बताया जा रहा है कि वह लंबे समय से शराब की लत से परेशान था, जिससे उसका पत्नी खुशी से अकसर झगड़ा होता था। तीन महीने पहले पत्नी उसे छोड़कर बहन के घर लक्कड़पुर चली गई थी।
2. बच्चों को दिया जहर, खुद भी पिया:
शनिवार रात करीब 9 बजे निजाम ने अपने कमरे में बच्चों को पहले कोल्ड ड्रिंक में जहर मिलाकर पिलाया और फिर खुद ने भी वही पी लिया।
3. संदिग्ध हालात देख पहुंचे परिजन:
पास ही रहने वाले किरायेदारों को कमरे से कोई हलचल न होने पर शक हुआ। उन्होंने निजाम के जीजा मोहम्मद अरफोज को फोन किया। अरफोज ने तत्काल पत्नी खुशी को भी सूचना दी और सभी मौके पर पहुंचे।
4. अस्पताल ले जाया गया, नहीं बच सकी जान:
तीनों को तत्काल निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां से सेक्टर 21A के सरकारी अस्पताल में रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान रविवार को तीनों की मौत हो गई। घटना के बाद अस्पताल के बाहर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
🔍 पुलिस जांच जारी:
फरीदाबाद पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है। प्रथम दृष्टया मामला पारिवारिक तनाव और डिप्रेशन का बताया जा रहा है।
🟠 Tags:
#FaridabadSuicide #FamilyTragedy #AlakhHaryana #HaryanaCrimeNews #FatherKillsChildren