फतेहाबाद जिले के काजलहेड़ी गांव में 80 वर्षीय कार डीलर राजाराम भादू ने अपने छोटे बेटे अनूप को पीठ में गोली मार दी और फिर खुद के माथे में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय राजाराम पत्नी को ढूंढते हुए बेटे के घर पहुंचे थे।
कैसे हुई वारदात
-
राजाराम ने बेटे से पूछा कि मां कहां है। अनूप ने बताया कि वह रक्षाबंधन पर मायके गई हैं।
-
इसी बात पर कहासुनी हुई और गुस्से में राजाराम ने लाइसेंसी रिवॉल्वर से दो गोलियां चला दीं।
-
अनूप को पीठ में गोली लगी, जबकि राजाराम ने तुरंत खुद को भी गोली मार ली।
पुलिस और ग्रामीणों की कार्रवाई
गोली की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो राजाराम चारपाई पर मृत मिले और अनूप खून से लथपथ तड़प रहे थे। घायल को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।
पारिवारिक विवाद की पृष्ठभूमि
ग्रामीणों के अनुसार, राजाराम का पत्नी से पिछले 10 वर्षों से विवाद चल रहा था। पत्नी छोटे बेटे अनूप के साथ अलग रह रही थी। राजाराम के तीन बेटे और तीन बेटियां हैं, जिनमें बड़े बेटे की छह साल पहले मौत हो चुकी है।
सदर थाना प्रभारी कुलदीप कुमार के मुताबिक, मामले की जांच जारी है और घायल अनूप के बयान दर्ज किए जाएंगे