पानीपत में टीचर मनीषा की मौत को लेकर चल रही सियासत पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आज बड़ा बयान दिया। उन्होंने विपक्ष पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि “विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए वह मनीषा के नाम पर राजनीति कर रहा है। सरकार हर सवाल का जवाब देगी और मनीषा को न्याय दिलाने के लिए हर कदम उठाएगी।”
मेडिकल रिपोर्ट पर बोले CM सैनी
मीडिया से बातचीत में सीएम सैनी ने कहा कि मनीषा ने दुकान से कीटनाशक दवाई खरीदी थी, जिसकी पुष्टि मेडिकल रिपोर्ट में हो चुकी है। बावजूद इसके विपक्ष इस मामले को बार-बार उछाल रहा है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है।
पुलिस पर कार्रवाई और SP का ट्रांसफर
मनीषा के पिता के साथ पुलिस द्वारा किए गए दुर्व्यवहार पर मुख्यमंत्री ने माना कि “पुलिसकर्मियों से गलती हुई है।” उन्होंने बताया कि इसी कारण एसपी का ट्रांसफर किया गया और संबंधित पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर जांच शुरू की गई है। जांच में यह पता लगाया जा रहा है कि पुलिस ने परिवार के साथ ऐसा बर्ताव क्यों किया।
“मनीषा हमारी बिटिया थी”
सीएम सैनी ने कहा—
“हमने हमेशा कहा कि मनीषा हमारी बिटिया थी, हमारी गुड़िया थी। उस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। विपक्ष का यह रवैया दुर्भाग्यपूर्ण है। सरकार हर सवाल का जवाब देने और हर कार्रवाई करने के लिए तैयार है।”
मनीषा के पिता का भी बयान
शनिवार को मनीषा के पिता संजय ने एक वीडियो जारी कर सरकार का आभार जताया था। उन्होंने कहा था—
“हमारी दो मांगें थीं— CBI जांच और AIIMS से पोस्टमॉर्टम। सरकार ने तुरंत हमारी दोनों मांगें मान लीं। मेरी सभी राजनीतिक दलों से अपील है कि मेरी बेटी की मौत पर राजनीति न करें।”
Manisha Death Mystery, Panipat News, CM Nayab Singh Saini, Haryana Politics, Manisha Case Update, Panipat Teacher Death, Haryana News, Manisha Father Statement, CBI Probe Demand, AIIMS Postmortem, Police Misbehaviour Panipat