पंचकूला। हरियाणा के पंचकूला जिले में हुई सुपरवाइजर राजीव गुप्ता की हत्या का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। यह मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा हुआ निकला। शादीशुदा होने के बावजूद राजीव का एक युवती से अफेयर चल रहा था। इसी संबंध से परेशान युवती के भाई और मामा ने अपने साथी के साथ मिलकर उसकी निर्मम हत्या कर दी। पुलिस ने 22 दिन बाद शव बरामद करने के साथ तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
मृतक की पृष्ठभूमि
पुलिस जांच के अनुसार, मृतक राजीव गुप्ता उत्तर प्रदेश के हरदोई का रहने वाला था। वह चंडीगढ़ के सेक्टर-13 की न्यू इंदिरा कॉलोनी में किराए पर रह रहा था। राजीव आईटी पार्क की एक निजी कंपनी में सुपरवाइजर था।
-
इस साल 2 अप्रैल को उसकी शादी हुई थी, लेकिन इसके बावजूद उसका एक युवती से प्रेम संबंध बन गया।
-
यह युवती मनीमाजरा क्षेत्र की रहने वाली थी।
कैसे बनी हत्या की वजह?
डीसीपी क्राइम मनप्रीत सूदन के मुताबिक, शादी के बाद भी युवती से संबंध बनाए रखने और उसे ब्लैकमेल करने से परेशान होकर युवती ने यह बात अपने भाई और मामा को बता दी।
-
युवती के भाई कमलदीप उर्फ कुंदन और मामा सत्यनारायण उर्फ सत्ता ने राजीव को कई बार समझाया और धमकाया।
-
चंडीगढ़ पुलिस में शिकायत तक हुई, लेकिन राजीव नहीं माना।
-
इसके बाद आरोपियों ने उसकी हत्या करने की योजना बनाई और उसकी कई दिनों तक रेकी की।
हत्या की वारदात
-
9 अगस्त को राजीव को फोन कर पिंजौर-नालागढ़ बाईपास पर बुलाया गया।
-
जब वह अपनी एक्टिवा पर वहां पहुंचा, तो तीनों ने पहले उसके साथ बहस की।
-
फिर अचानक उस पर हमला कर दिया गया।
-
सुए से कई वार किए गए, इसके बाद चुन्नी से गला दबाया गया और गर्दन तोड़ दी गई।
-
हत्या के बाद शव को गांव सुखोमाजरी के पास गहरी खाई में गड्ढा खोदकर दबा दिया गया।
पुलिस को कैसे मिला सुराग?
राजीव गुप्ता अचानक लापता हो गया तो परिजनों ने शिकायत दर्ज करवाई।
-
आईटी पार्क थाना पुलिस ने उसकी कॉल डिटेल खंगाली तो आखिरी लोकेशन पिंजौर क्षेत्र में मिली।
-
उसी समय युवती और उसके भाई की लोकेशन भी उसी जगह पर पाई गई।
-
पुलिस को शक हुआ और डिटेक्टिव स्टाफ ने सर्च अभियान चलाया।
-
22 अगस्त को राजीव का शव सुखोमाजरी गांव की खाई से बरामद किया गया।
ऐसे पकड़े गए आरोपी
पुलिस कमिश्नर शिवास कविराज के निर्देश पर डिटेक्टिव स्टाफ ने जांच आगे बढ़ाई।
-
27 अगस्त को मनीमाजरा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के सामने से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
-
पकड़े गए आरोपी हैं –
-
कमलदीप उर्फ कुंदन (युवती का भाई, निवासी पिपलीवाला, मनीमाजरा)
-
सत्यनारायण उर्फ सत्ता (मामा, निवासी गांव रिसालू, पानीपत)
-
विनोद उर्फ बोडा (मामा, निवासी नग्गल खेड़ी, पानीपत)
-
पुलिस ने बताया कि सत्यनारायण और विनोद पर पहले से ही हत्या के केस दर्ज हैं।
पुलिस रिमांड और आगे की जांच
अदालत ने तीनों को पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस अब उनसे वारदात में इस्तेमाल किए गए हथियार, सुआ और अन्य सबूत बरामद करने में जुटी है।
डीसीपी क्राइम मनप्रीत सूदन ने कहा कि आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार जगह बदल रहे थे, लेकिन डिटेक्टिव स्टाफ की पैनी नजर के चलते पुलिस ने उन्हें दबोच लिया।
सिलसिलेवार घटनाक्रम
-
2 अप्रैल 2024 : राजीव गुप्ता की शादी हुई।
-
शादी के बाद : मनीमाजरा की एक युवती से अफेयर।
-
9 अगस्त 2024 : आरोपियों ने बुलाकर हत्या कर शव दबाया।
-
22 अगस्त 2024 : शव खाई से बरामद हुआ।
-
27 अगस्त 2024 : तीनों आरोपी गिरफ्तार।
- Panchkula murder case, Supervisor Rajiv Gupta murder, Honor killing Haryana, Love affair murder case, Panchkula crime news