फरीदाबाद में राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (विजिलेंस) ने शुक्रवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) के जूनियर इंजीनियर (JE) नरेश कुमार को रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ लिया। आरोपी JE शराब ठेकों को न तोड़ने के एवज में ठेकेदार से 5 लाख रुपए की रिश्वत मांग रहा था।
कैसे हुआ पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, शराब ठेकेदार गोपाल ने विजिलेंस ब्यूरो में शिकायत दी थी कि उसने फरीदाबाद में अन्य फर्म मालिकों के साथ मिलकर 6 शराब के ठेके लिए हैं। इनमें से 3 दुकानें HSVP सेक्टर-12 क्षेत्र से और बाकी 3 निजी व्यक्तियों से किराए पर ली गई थीं।
HSVP ने शाहपुर जाट चौक और मलेरना गांव स्थित दुकानों को हटाने के लिए नोटिस जारी किया था। इस दौरान सेक्टर-12 HSVP ऑफिस में तैनात JE नरेश कुमार ने दुकानों को न तोड़ने के बदले प्रति दुकान 3 लाख रुपए यानी कुल 6 लाख रुपए की मांग की।
शिकायतकर्ता के अनुसार, जब उसने रिश्वत देने से मना किया तो JE ने 19 अगस्त को उसकी दो दुकानें तुड़वा दीं। इसके बाद भी आरोपी JE लगातार दबाव बनाता रहा और अन्य दुकानों को बचाने के लिए 6 लाख रुपए मांगने लगा। कई बार बातचीत के बाद आखिरकार 5 लाख रुपए रिश्वत देने पर सहमति बनी।
विजिलेंस का जाल और गिरफ्तारी
ठेकेदार ने मामले की शिकायत विजिलेंस ब्यूरो को दी, जिसके बाद टीम ने आरोपी JE को रंगेहाथ पकड़ने के लिए जाल बिछाया। शुक्रवार को नेशनल हाईवे-2 बाईपास रोड पर ट्रैप ऑपरेशन चलाया गया, जिसमें JE नरेश कुमार को ₹1.5 लाख की किस्त लेते हुए गिरफ्तार कर लिया गया।
विजिलेंस अधिकारियों की पुष्टि
फरीदाबाद विजिलेंस ब्यूरो के इंस्पेक्टर सौरव ने बताया कि आरोपी JE ग्रीन बेल्ट में बने ठेकों को न तोड़ने के बदले रिश्वत की मांग कर रहा था। उसके खिलाफ अभियोग संख्या 25, धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम (पी.सी. एक्ट) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।
आरोपों का महत्व
यह मामला एक बार फिर यह सवाल खड़ा करता है कि सरकारी विभागों में बैठे कुछ अधिकारी भ्रष्टाचार को बढ़ावा देकर आम लोगों और व्यवसायियों को किस तरह परेशान करते हैं। विजिलेंस की इस कार्रवाई ने जहां आम जनता का भरोसा बढ़ाया है, वहीं HSVP जैसे अहम विभाग की कार्यप्रणाली पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
HSVP, Faridabad News, Bribery Case, Vigilance Bureau Haryana, Haryana Corruption, Liquor Contractor, JE Arrest, HSVP Scam