हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने 100 करोड़ रुपये से अधिक लागत वाली मेगा परियोजनाओं की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को सख्त चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि परियोजनाओं को तय समय सीमा में पूरा किया जाए और संबंधित विभागों के सचिव खुद निगरानी करेंगे। गुणवत्ता में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बैठक में चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान और सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग की परियोजनाओं की समीक्षा की गई।
सिंचाई परियोजनाओं पर चर्चा
-
दादूपुर-हमीदा लाइन चैनल और WJC का आधुनिकीकरण – 80% काम पूरा
-
WJC ब्रांच ऑग्मेंटेशन नहर (75.25 किमी) – ₹383 करोड़ की लागत से निर्माण
-
पीडी ब्रांच मुनक-खुबडु हेड लाइनिंग/रीमॉडलिंग – ₹256 करोड़
-
गुरुग्राम वाटर सप्लाई प्रोजेक्ट – जल्द शिलान्यास
मुख्यमंत्री ने जल संरक्षण को बढ़ावा देने, सिंचाई दक्षता सुधारने और ट्रीटेड पानी के बेहतर उपयोग पर जोर दिया।
मेडिकल कॉलेजों का निर्माण
-
भगवान परशुराम राजकीय मेडिकल कॉलेज, कैथल – 65% काम पूरा
-
गुरु तेग बहादुर मेडिकल कॉलेज, पंजुपुर (यमुनानगर) – प्रगति की समीक्षा
सीएम ने निर्देश दिए कि दोनों मेडिकल कॉलेज जल्द से जल्द पूरे किए जाएं।
बैठक में शामिल अधिकारी
मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर, अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल, ए.के. सिंह, अनुराग अग्रवाल, डॉ. सुमिता मिश्रा, अरुण कुमार गुप्ता, मोहम्मद शाइन, डॉ. प्रियंका सोनी सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
Haryana, CM Nayab Singh Saini, Mega Projects, Hathinikund Barrage, Water Supply, Medical Colleges, Development, Chandigarh Meeting