अलख हरियाणा (Panchkula News) ई टेंडरिंग के विरोध में पक्का मोर्चा लगाकर पंचकुला बैठे सरपंचों को शनिवार रात को पुलिस में हिरासत में ले लिया और उनके तम्बू उखाड़ दिए . पुलिस ने यह कार्यवाही पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के निर्देश पर की है .पुलिस ने एक बार फिर बल प्रयोग करते हुए इस धरना स्थल में तबदील सड़क को खाली करवा दिया . इस दौरान विरोध करने वाले 50 से ज्यादा प्रदर्शन कर रहे सरपंचों को हिरासत में लेने की खबर है .
गौरतलब है कि धरने के कारण पंचकूला-चंडीगढ़ की बंद की गई इस रोड पर पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने डीसी पंचकूला को शनिवार रात 10 बजे से पहले इस रोड को खाली कराने के निर्देश दिए थे। कोर्ट ने पंचकूला पुलिस के डीसीपी से सोमवार सुबह को इस मामले में की गई पूरी कार्रवाई की रिपोर्ट भी मांगी हैं।