अलख हरियाणा , झज्जर, 05 मार्च। सेना में सोल्जर टेक्निकल, नर्सिंग असिस्टेंट तथा सोल्जर टेक्निकल नर्सिंग असिस्टेंट वेटरनरी (अंबाला जोन व दिल्ली जोन) का परिणाम घोषित किया जा चुका है, जिन उम्मीदवारों का परिणाम प्रकाशित हो चुका है, उन सभी को 7 मार्च तक भर्ती कार्यालय, रोहतक में मूल दस्तावेजों के साथ उपस्थित होना होगा।
सेना भर्ती कार्यालय के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि उम्मीदवारों को सभी कागजातों की दो-दो अतिरिक्त फोटो प्रतियां भी साथ लानी होगी। इन कागजातों में एडमिट कार्ड, ओरिजिनल शैक्षणिक प्रमाण पत्र, ओपन स्कूल प्रमाण पत्र के साथ टीसी/एसएलसी प्रमाण पत्र, (जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा हस्ताक्षर किया हुआ) जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, अविवाहित प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक पासबुक व पुलिस कैरक्टर सर्टिफिकेट शामिल है। उन्होंने बताया कि जिन उम्मीदवारों को अभी तक परिणाम का पता नहीं चला है तो वह वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर इसे देख सकते हैं।