अलख हरियाणा (Hisar News ) वक्त वक्त पर हरियाणा की अलग अलख खाप पुरानी रीती रिवाजों के परिवर्तन पर मोहर लगाती रही हैं . इस कड़ी में अखिल हरियाणा सर्व जातीय पूनिया खाप (Poonia Khap) ने भी मंथन कर कई मामलों पर फैसले लिए .
हिसार में आयोजित अखिल हरियाणा सर्व जातीय पूनिया खाप महासम्मेलन में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गये . मसलन मृत्युभोज पर पूर्ण पाबंदी होगी। प्रेम विवाह कर सकते हैं बशर्ते इसके लिए माता पिता की सहमती लेना अनिवार्य होगा . शादी करते वक्त गोत्र मिलान में दादी-नानी का गोत्र की जरूरत नहीं होगी . शादी में डीजे पर पूर्ण पाबंदी रहेगी। अश्लील गानों पर पाबंदी लगाई जाए। प्रदेश में नशाखोरी पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए। दहेज पर पूर्ण पाबंदी हो। बिना दहेज शादी करने वालों को खाप सम्मानित करेगी। बारात में 21 आदमी से ज्यादा नहीं जाएंगे।
अखिल हरियाणा सर्व जातीय पूनिया खाप का राज्यस्तरीय प्रथम महासम्मेलन में पूनिया खाप के अलावा अन्य खापों के प्रधानों ने भी शिरकत की। पूर्व मंत्री व रिटायर्ड आईएएस अधिकारी डॉ. कृपा राम पूनिया मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे । इनके अलावा ब्रिगेडियर नंदलाल पूनिया, पूर्व शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल, हाइकोर्ट से रिटायर्ड जज चौ. प्रीतमपाल , पूनिया खाप के राष्ट्रीय प्रवक्ता जितेन्द्र छात्तर, रविन्द्र मंगाली, सुरेन्द्र पूनिया, डाॅ.रमेश पूनिया, संरक्षक महिपाल शास्त्री, नूनियाराम, राजेन्द्र अहरी, रुकेश पूनिया, ओलंपियन बजरंग पूनिया के पिता बलवान पूनिया, ओलंपियन दीपक पूनिया , कपूर पूनिया, तरवेश पूनिया नरवाना, एडवोकेट महाबीर पूनिया सातरोड़, धर्म सिंह पूनिया नरेला खाप, दलाल खाप, दाडऩ, खाप, माजरा खाप, रोधी खाप समेत अन्य खापों ने हिस्सा लिया। सम्मेलन की अध्यक्षता पूनिया खाप के राज्य प्रधान शमशेर सिंह नम्बरदार समेत पंजाब, हरियाणा, राजस्थान व उत्तर प्रदेश से लोग मौजूद रहे।