Alakh Haryana (Wheat Procurement in Punjab & Haryana ) गेहूं खरीद को लेकर पंजाब और हरियाणा में तैयारियां मुकम्मल हो चुकी हैं . बफर स्टॉक यानी सेंट्रल पूल (buffer stock – central pool) में सबसे ज्यादा योगदान देने वाले पंजाब और हरियाणा में आज एक अप्रैल से गेहूं की खरीद (Wheat Procurement) शुरू हो रही है.
72 घण्टे के अन्दर किसानों के खातों में आएगी रकम
हरियाणा सूबे के उप मुख्यमंत्री दुष्यन्त चौटाला ने कहा कि किसानों की सुविधा के लिए प्रदेश में 408 मंडियां निर्धारित की गई है। चौटाला ने बताया कि किसानों की मंडियों में आने वाली गेहूं का एक-एक दाना खरीद करवाने तथा 72 घण्टे के अन्दर रकम अदायगी किसान के खाते में सीधा भिजवाए जायंगे । सरकार द्वारा एफसीआई (FCI), वेयर हाउसिंग कॉरपोरेशन (Warehousing Corporation), हैफेड तथा खाद्य एवं आपूर्ति विभाग (HAFED and Food and Supplies Department) को न्यूनतम समर्थन मूल्य (Minimum Support Price )(MSP) पर गेहूं खरीद के निर्देश दिए गए हैं. रबी मार्केटिंग सीजन (rabi marketing season ) 2023-24 के लिए गेहूं का एमएसपी 2,125 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है.
HARYANA-जिसका फसल बीमा नहीं उन किसानों को भी मिलेगा मुवावजा, ये हैं शर्ते
पंजाब में 1 अप्रैल से लेकर 31 मई तक चलेगी खरीद
वहीँ पंजाब में 1 अप्रैल से लेकर 31 मई तक खरीद चलेगी. सरकार ने कहा है कि किसान सूखी और पक्की हुई फसल ही खरीद केंद्रों में लेकर आएं, ताकि उन्हें दिक्कतों का सामना न करना पड़े. खरीद केंद्र से स्टोरेज प्वाइंट तक गेहूं की ढुलाई के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले सभी वाहनों में जीपीएस सिस्टम इस्तेमाल होगा, ताकि उनकी हर मूवमेंट पर सरकार की नजर रख सके.
अमृतपाल सिंह ने फिर जारी किया वीडियो, ‘गिरफ्तारी से नहीं डरता लेकिन…’
भुगतान में नहीं होगी देरी
पंजाब के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मंत्री (Punjab Food, Civil Supplies and Consumer Affairs Minister) लाल चंद कटारूचक्क ( Lal Chand Kataruchak ) ने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक (reserve Bank of India) (RBI) द्वारा खरीद प्रक्रिया के लिए 29000 करोड़ रुपये की नकद कर्ज सीमा (cash credit limit) (CCL) की मंजूरी दी गई है. खरीद के पहले दिन से किसानों को फसलों की अदायगी सुनिश्चित की जाएगी.
सूक्ष्म सिंचाई अपनाने वाले किसानों के लिए अच्छी खबर-टयूबवेल कनेक्शन मिलेंगे प्राथमिकता आधार पर