Alakh Haryana ( Punjab news ) पंजाब सूबे के लुधियाना में कारोबारियों को ब्लैकमेल कर फंसाने वाली हसीना को पुलिस ने बेनकाब कर दिया . गौरतलब है कि सोशल मीडिया साईट इंस्टाग्राम पर न्यूड रील डालकर वह कारोबारियों को अपने जाल में फंसाती थी । फिर उनसे बातचीत कर सिलसिला शुरू कर उनके पास अपनी न्यूड फोटो भेज देती। उसके बाद ब्लैकमेल करती अगर कोई पैसे नहीं देता तो उनको गैंगस्टरों से धमकियां दिलवाती। इस ‘ब्लैकमेलर हसीना जसनीत कौर उर्फ राजवीर नाम की इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर है .यह संगरूर की रहने वाली है। जिसको लुधियाना पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। साथ ही कोर्ट में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर लिया है . इस दौरान उससे पूछताछ की जा रही है।
जींद के 2 होटलों में पुलिस की रेड: 2 जोड़े मिले आपत्तिजनक हालत में
पुलिस के मुताबिक़ करीब 2 लाख फॉलोअर्स वाली जसनीत के साथ इस काम में उसका एक कांग्रेसी नेता लक्की संधू भी मददगार निकला। जसनीत का भांडा तब फूटा जब उसने लुधियाना के कारोबारी गुरबीर को फंसा कर उसको ब्लैकमेल कर एक करोड़ की फिरौती मांगी । कारोबारी गुरबीर ने इस मामले शिकायत मोहाली पुलिस की . बावजूद इसके जसनीत नहीं रुकी और उसने गुरबीर को गैंगस्टरों से धमकियां दिलवानी शुरू कर दी। जिसके बाद गुरबीर लुधियाना के मॉडल टाउन थाने की पुलिस के पास पहुंच गए। वहां पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।
“गुरबीर ने मोहाली पुलिस थाना में भी 2022 को जसनीत कौर पर मामला दर्ज करवाया था, उसकी भी जानकारी पुलिस के पास है। पुलिस ने मामले की पड़ताल की तो पता चला कि धमकियां देने वाला व्यक्ति साहनेवाल के लक्की संधू के खास है। पुलिस के मुताबिक लक्की संधू के गैंगस्टरों के साथ लिंक है। पुलिस लक्की संधू की कॉल डिटेल्स भी खंगाल रही है।- गुरशिंदर कौर, SHO, थाना मॉडल टाउन