Punjab, गुरदासपुर में थाना तिब्बड़ अधीन पड़ते गांव भुंभली में एक दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक एएसआई ने अपनी पत्नी और जवान बेटे और पालतु कुत्ते की गोली मारकर हत्या कर दी है,
घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ने खुद को भी गोली मार ली. बताया जा रहा है कि आरोपी का नाम भूपिंदर सिंह है वो अमृतसर में डीआईजी आफिस में कार्यरत था.
जानकारी के अनुसार, मंगलवार की सुबह करीब साढ़े 9 बजे भूपिंदर सिंह ने अपनी पत्नी (बलजीत कौर), बेटे (बलप्रीत सिंह) उम्र 18 साल और एक पालतु कुत्ता की गोली मारकर हत्या कर दी.
BJP नेता को धमकाने वाला शख्स निकला दोस्त, बोला April Fool बना रहा था
आरोपी का एक बेटा विदेश में पढ़ रहा है, घटना की गांव के सरपंच परमजीत सिंह ने पुलिस को दे दी है. पुलिस ने बताया की शव को कब्जे में ले लिया गया है घटना स्थल पर जांच की जा रही है, पहले पृष्टान को देख कर तो लग रहा है कि आरोपी ने अपने सर्विस कंबाइन से गोली चलाई है.
फिलहाल पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है आरोपी अभी फरार चल रहा है पुलिस उसे पकड़ने की कोशिश कर रही है. अभी तक घटना को करने के पीछे की वजह सामने नहीं आई है. इस घटना के बाद इलाके में खौफ व्यापत है.