Pm Kisan Yojana, केंद्र सरकार ने किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना चलाई है. इसके तहत किसानों को 6,000 रुपये की सहायता राशि मिल रही है.
इस रकम से किसान को खेती में कुछ सहायता हो जाता है जैसे- बीज, खाद अन्य साथ ही व्यक्तिगत या पारिवारिक खर्चे छोटी-मोटी चीजों में मदद मिल जाती है.
इस योजना के तहत लाभार्थी किसानों के खाते में 13 किस्तें ट्रांसफर की जा चुकी हैं. अगली किस्त के लिए किसान भाईयों को अपनी पात्रता सिद्ध करने के लिए वेरिफिकेशन करवाना अनिवार्य है.
साथ ही किसानों को अपनी जमीन का सत्यापन भी करवाना होगा. इस प्रक्रिया को लैंड सीडिंग नाम दिया गया है. साथ में किसानों को आधार सीडिंग करवाना भी अनिवार्य है. जिसके बाद 2 से 3 महीने के अंदर किसानों को 14वीं किस्त के 2,000 रुपये भी मिल जाएंगे.
Kisan Canteen में मात्र 10 रुपये में मिल रहा भर पेट भोजन
किसान भाईयों को पात्रता सिद्ध कराने के लिए सरकार ने ई-केवाईसी की प्रक्रिया को अनिवार्य कर दिया है. ई-केवाईसी करवाने के लिए अपने नजदीकी ई-मित्र केंद्र या ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन ई-केवाईसी कर सकते हैं.