अलख हरियाणा / Jammu Kashmir News:बेर गली और पुंछ के बीच चल रहे सेना के वाहन पर भारी बारिश और कम विजिबिलिटी का फायदा उठाते हुए अज्ञात आतंकवादियों ने गोलीबारी की. जिसके चलते भारतीय सेना के पांच जवान शहीद होने की खबर है । सेना की तरफ से देर शाम घटना को लेकर अधिकारिक बयान दिया है जिसमें इसकी पुष्टि की गई है
उधर, इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन पीपुल्स एंटी-फ़ासिस्ट फ्रंट पीएएफएफ (PAFF) ने ली है। पीएएफएफ पाकिस्तान बेस्ड आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का ही बदला हुआ रूप है। जो कि पहले भी कई हमलों की जिम्मेदारी ले चुका है।
गौरतलब है कि गुरुवार दोपहर तीन बजे के करीब पुंछ जिले के भाटादूरिया इलाके में सेना के एक वाहन को आग लगने की खबर सामने आई थी जिस्मने इसमें पांच जवान शहीद हुए और एक घायल हुआ था। बाद में सेना ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर सर्च ओपरेशन में चलाया गया .