उन्होंने बताया कि महिला थाना ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ अपहरण व दुष्कर्म सहित भारतीय दंड संहिता की सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने सोमवार को शिकायत के हवाले से बताया कि सचिन नामक युवक ने पड़ोस में रहने वाली युवती को गत रात बहाने से बुलाया और बातों में उलझाकर अपने घर ले गया और उससे दुष्कर्म किया।
Double Murder की शूटिंग Sara ने की पूरी
पीड़िता का आरोप है कि युवक घटना की जानकारी किसी को देने पर जान से मारने की भी धमकी दी।
महिला थाना की जांच अधिकारी प्रेम ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
Jind, हरियाणा के जींद शहर के पटियाला चौक इलाके में एक युवक द्वारा युवती को बहाने से अपने घुर बुलाकर कथित दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है।