Haryana, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को डीएनडी फ्लाई ओवर से यमुना नदी में कथित तौर पर छलांग लगाने से 24 वर्ष के एक युवक की बुधवार को मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि उसे इस घटना की जानकारी दोपहर एक बजकर करीब 45 मिनट पर मिली। पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पूर्व) राजेश देव ने बताया कि कॉल मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और फ्लाई ओवर पर एक लावारिस मोटरसाइकिल मिली।
उपायुक्त ने बताया कि कॉल करने वाले की पहचान आरिफ के रूप में हुई है, उसने बताया कि जब वह मछली पकड़ रहा था, तब उसने देखा कि एक व्यक्ति डीएनडी फ्लाई ओवर से नदी में कूद गया। इसके बाद उसने पुलिस को इसकी जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि शव नदी से बरामद कर लिया गया है और उसकी पहचान हरियाणा के हिसार के रहने वाले बिजली मिस्त्री विजय सिंह के रूप में हुई है।
उन्होंने बताया कि वह नोएडा सेक्टर 127 में काम करता था और सेक्टर 126 में किराए के मकान में रहता था।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि आपराध प्रक्रिया संहिता की धारा 174 (अस्वाभाविक मौत) के तहत कार्रवाई शुरू की गई है ।