Haryana, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने सूरजमुखी की खरीद को लेकर बड़ा बयान दिया। सीएम मनोहरलाल की तरह उन्होंने दूसरे राज्यों में चल रहे दाम का सहारा लिया औौर कहा कि हरियाणा सूरजमुखी फसल का सर्वाधिक न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) देने वाला राज्य है.
फतेहाबाद के गांवों का दौरा करते हुए चौटाला ने कहा कि प्रदेश में 5000 रुपये प्रति क्विंटल के रेट पर खरीद हो रही है और 1000 रुपये भावांतर भरपाई योजना से मिल रहा है.
जबकि पंजाब में सूरजमुखी का भाव 4200 रुपये और मध्य प्रदेश में 3800 रुपये प्रति क्विंटल है. कर्नाटक में 4000 रुपये से कम में सूरजमुखी फसल की खरीदी जा रही है.
Kedarnath, गर्भगृह में चल रही थी सोने की पॉलिश, तीर्थ पुरोहितों ने रुकवाया काम
डिप्टी सीएम ने कहा कि किसानों को सरसों की फसल बेचने में किसी प्रकार की दिक्कत न आए, इसके लिए भी सरकार ने पुख्ता प्रबंध किए थे. मंडियां निर्धारित की गई थीं. आगामी सीजन में सरसों खरीद के लिए मंडियों के अलावा गांवों में भी खरीद सेंटर बनाए जाएंगे, ताकि किसानों की फसल उनके घर के नजदीक खरीद केंद्र पर ही खरीदी जा सके.
बता दें कि सूरजमुखी को भावांतर भरपाई योजना के तहत खरीदने के विरोध में 6 से 13 जून तक कुरुक्षेत्र में किसान आंदोलन चला था.