Chandigarh, लगातार हो रही भारी बारिश के चलते चारों ओर से तबाही और भारी नुकसान की तस्वीरें सामने आ रही है. इस बार चंडीगढ़ में भी पिछले कई सालों का रिकॉर्ड टूट चुका है.
बीते दिन भारी बारिश के बाद, तीन शताब्दी ट्रेनों और वंदे भारत समेत सभी ट्रेनें रद्द कर दी गई. जिसके बाद रेलवे अधिकारियों ने चंडीगढ़-खरड़ और धूलकोट के बीच चंडी मंदिर-कालका रेलवे स्टेशनों के बीच क्षतिग्रस्त रेलवे पटरियों की मरम्मत का काम शुरू कर दिया है.
कालका और शिमला नैरो गेज सहित अन्य शहरों के बीच ट्रेनों की आवाजाही लगातार बाधित हो रही है. जिसके कारण बुधवार को कई ट्रेनें रद्द करनी पड़ी.
Chandigarh, स्वास्थ विभाग की छुट्टी रद्द, 13 जुलाई तक शैक्षिक संस्थान बंद
डीआरएम अंबाला डिवीजन के अधिकारी ने बताया कि कालका शिमला ट्रैक लगभग दर्जन भर स्थानों पर क्षतिग्रस्त है. बोल्डर और मलबा गिरने से ट्रैक को काफी नुकसान पहुंचा है.
इसी तरह, अंबाला-सहारनपुर खंड पर कुछ रेलवे पुल क्षतिग्रस्त पाए गए. घग्गर रेलवे पुल के क्षतिग्रस्त होने से चंडीगढ़-अंबाला मार्ग पर रेल यातायात ठप हो गया है.