Independence Day 2023, 77वें स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी ने लाल किले की प्राचीर से तिरंगा फहराया और देश को संबोधित किया. उन्होंने ध्वाजारोहण के बाद अपने संबोधन में मणिपुर हिंसा का जिक्र किया.
देश को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार जो भी फैसला लेगी, वह आने वाले हजार सालों तक हमारे भाग्य को लिखने वाला है.
मैं देश के बेटे-बेटियों से कहना चाहूंगा कि जो सौभाग्य आज मिला है, शायद ही किसी का नसीब होता है, जिसे ये मिला हो. इसे गंवाना नहीं है. मुझे युवा शक्ति पर भरोसा है.
Haryana, ड्यूटी के दौरान मरने वालों को मिलेगी नियुक्ति, अनुकंपा नीति अधिसूचित
आज मेरे युवाओं ने दुनिया में तीन पहले स्टार्टअप इकोसिस्टम में स्थान दिला दिया है. दुनिया को भारत की इस ताकत को देखते हुए अचंभा हो रहा है.’ पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने जो कमाल किया है, वो दिल्ली-मुंबई चेन्नई तक सीमित नहीं है.
टियर 2 और टियर 3 सिटी के नौजवान भी भाग्य गढ़ रहे हैं. देश का ये जो सामर्थ्य नजर आ रहा है. वो छोटे शहरों से बाहर आ रहा है.