पुलिस अधीक्षक (एसपी) सत्येन्द्र कुमार शुक्ला ने बताया कि पर्यटकों को ले जा रही नाव, जिसमें इंदौर और राजस्थान के निवासी शामिल थे, नागर घाट के पास नदी में बने एक द्वार से टकरा गई। भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक ओंकारेश्वर में विद्यमान हैं।
Yamuna Water level, यमुना का जलस्तर 204.94 मीटर, चेतावनी बिंदु के पार
उन्होंने बताया कि गेट से टकराने के बाद नाव में पानी भर गया और वह डूबने लगी। शुक्ला ने बताया कि घाट पर मौजूद होम गार्ड और राज्य आपदा आपात प्रतिक्रिया बल (एसडीईआरएफ) कर्मियों की एक टीम ने तुरंत नाव में सवार सभी 10 लोगों को बचा लिया।
MP, मध्य प्रदेश में खंडवा जिले के ओंकारेश्वर शहर में नौका नर्मदा नदी में तेज प्रवाह के कारण नदी में बने एक द्वार से टकरा कर डूबने लगी लेकिन समय रहते उसमें सवार सभी 10 पर्यटकों को बचा लिया गया। पर्यटकों ने लाइफ जैकेट पहन रखी थी और सभी सुरक्षित हैं।