हरियाणा। हरियाणा में जेजेपी महासचिव दिग्विजय चौटाला ने बीरेंदर सिंह के बयान को लेकर चेतावनी दी है। दिग्विजय चौटाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि अगर बीरेंदर सिंह ने दुष्यंत चौटाला पर लगाए आरोप को एक हफ्ते में साबित नहीं किया तो उनको मजबूर होकर कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि बहुत से नेताओं का मकसद है कि उसके भाई दुष्यंत का नाम खराब कर सके। दिग्विजय ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए भी कहा कि उनकी ख़ामोशी को वे कमजोरी न समझे।
दरअसल आज जेजेपी महासचिव दिग्विजय चौटाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कि जिसमें उनसे वीरेंदर सिंह के दुष्यंत चौटाला पर करप्शन के गंभीर आरोप लगाए जाने को लेकर पलटवार करते हुए सारे सवालों के जवाब दिए। दिग्विजय ने कहा भूपेंद्र हुड्डा , दीपेंद्र हुड्डा , अभय चौटाला और उनके सपुत्र मेरे छोटे भाई ने भी ऐसी बातें कही हैं। उन्होंने कहा कि वीरेंदर सिंह एक हफ्ते के अंदर भ्रष्टाचार और घोटालों के प्रमाण पेश करें। अगर सबूत पेश नहीं किया तो वो कोर्ट जाएंगे। दिग्विजय चौटाला ने कहा कि सब विरोधी दुष्यंत चौटाला से डरे हुए हैं इसलिए उनको और दुष्यंत चौटाला को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। लेकिन हमारी खामोशी को कमजोरी न समझे।
उन्होंने कहा की वो चौधरी देवीलाल को देवता के तौर पर पूजते हैं। मेरे पिताजी पर विरोधियों ने बहुत आरोप लगाए और अब उन पर भी लगाए जा रहे हैं।
ये लोग उन खिलाफ जनता में भ्रम फैलाने और जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे लोगों से वो कोर्ट में लड़ेंगे।
आगे उन्होंने कहा की देश की जनता पीएम मोदी के साथ है और प्रदेश की जनता दुष्यंत चौटाला के साथ है। दिग्विजय ने वीरेंदर को लेकर कहा की उन्होंने भाजपा को गलत बताया सोनिया की तारीफ की इसलिए जो भी सही गलत है वो बीजेपी को तय करना है।
दिग्विजय ने कहा कि हम पर कभी रजिस्ट्री घोटाला , कभी धान घोटाला तो कभी शराब घोटाले के आरोप लगा जाते हैं। लेकिन अगले एक हफ्ते में इन नेताओ में से कोई भी नेता कोई प्रमाण नही रख पाएगा तो हम सब पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला और उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला जी से मांग करेंगे ऐसे लोगो पर मानहानि का मामला चलना चाहिए। जाट आरक्षण आंदोलन में भी कुछ लोगों ने चौटाला पर आरोप लगाए थे बाद में उन्हें गिड़गिड़ाना पड़ा था।