हरियाणा। हरियाणा में रोहतक से गांजा व हेरोइने लेकर जा रहे दो नशा तस्कर गिरफ्तार किये गए हैं। जानकारी केअनुसार दोनों नशा तस्कर रोहतक से भरी मात्रा में नशा खरीदकर अपनी ऑटो से भिवानी की तरफ लेकर जा रहे थे। इसकी गुप्त सुचना मिलते ही भिवानी सीआईए स्टाफ ने रस्ते में ही दोनों नशा तस्करों को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश कर दिया। जहां से दोनों तस्करों को जेल भेज दिया गया। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह 13 हजार में गांजा और साढ़े 6 हजार में हेरोइन खरीदकर लाए थे। पुलिस ने उन पर NDPS एक्ट का केस दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार सीआईए स्टाफ प्रथम भिवानी के सहायक उप निरीक्षक अनिल कुमार अपनी टीम के साथ हुनामल प्याऊ भिवानी में ड्यूटी गश्त कर रहे थे। इस दौररन उनको सूचना मिली कि दो व्यक्ति अपने ऑटो में रोहतक से नशीला पदार्थ खरीदने के लिए गए हुए हैं। और वह नशा लेकर वापिस भिवानी आएंगे। खबर मिलते ही तुरंत पुलिस ने निनान बाइपास भिवानी में नाकाबंदी कर दी । इसके बाद जब आरोपी ऑटो में नशा लेकर आये तो पुलिस ने ऑटो को रुकवाकर तलाशी ली गई तो उनके पास से 1 किलो गांजा और 6 ग्राम हेरोइन का नशा बरामद हो गया। उन्होंने इसे आगे बेचना था। पुलिस ने ऑटो में सवारआरोपी मनीष निवासी गुजराती हाल, विद्यानगर भिवानी और विकास निवासी गली नंबर- 10 दादरी गेट ढाना रोड भिवानी को गिरफ्तार कर लिया गया।