रोहतक। रोहतक में त्योहारी सीज़न को लेकर किला रोड से लेकर भीड़ भरी जगहों पर होंगे ऑटो ,इ -रिक्शा से लेकर भारी वाहन को प्रतिबंधित किया गया है।अब एसपी हिमांशु गर्ग द्वारा सभी थाना प्रभारियों को सख्त दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। बाजारों में पुलिस गश्त बढ़ाई गई है साथ ही राइडर व पीसीआर निरंतर गश्त कर रहे हैं।। बाजारों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए पुराना बस अड्डा के पास स्थित राजकीय स्कूल के खाली मैदान में अस्थाई पार्किंग बनाई गई है। आदेशों के बावजूद यहां प्रतिबंधित वाहन मिले तो चालान कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
आपको बता दें कि झज्जर रोड टी प्वाईंट से कच्चा बेरी रोड वाया भिवानी स्टैंड, दुर्गा भवन मंदिर तक की सड़क व रेलवे रोड को ऑटो,ई-रिक्शा फ्री जोन घोषित किया गया है। इसके साथ-साथ इस मार्ग पर दिन के समय बड़े वाहनों के आवागमन पर भी रोक लगाई गई है। जिसके लिए तीन स्थानों को चिन्हित कर नाकाबंदी की गई है।
नाकाबंदी करने का उद्देश्य है कि ऑटो, ई-रिक्शा व बड़े वाहनों को दोपहर 3 बजे से रात 9 बजे तक किला रोड, दुर्गा भवन मंदिर की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों के लिए रूट डायवर्ट किया गया है। झज्जर रोड टी प्वाइंट से वाहनों को झज्जर रोड की तरफ रवाना किया जाएगा। जो वाहन रेलवे स्टेशन, पुरानी अनाज मंडी होते हुए कच्चा बेरी रोड जा सकते हैं। कच्चा बेरी रोड टी-प्वाईंट पर आने वाले वाहनों को माता दरवाजा की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। वाहन माता दरवाजा, दयानंद मठ चौक, गोहाना अड्डा होते हुए अम्बेड़कर चौक या छोटूराम चौकी की तरफ जा सकेंगे।
शहर में त्योहारों को ध्यान में रखते हुए अस्थाई पार्किंग बनाई गई है।राजकीय स्कूल मैदान की जगह को ठीक करके पार्किंग बनाई गई है। बाजारों में आने वाले व्यक्ति इस स्थान पर अपने वाहन पार्क कर सकते हैं। इसके लिए पुलिस द्वारा पार्किंग में यातायात पुलिस की ड्यूटी भी लगाई गई है। पहले से चल रही स्थाई पार्किंग को भी बेहतर तरीके से चलाने के बारे में संबंधित ठेकेदारों को आदेश दिए गए हैं।
रोहतक के एसपी हिमांशु गर्ग ने बताया कि त्योहार के समय बाजार में ट्रैफिक बहुत ज्यादा बढ़ जाता है। कई जगह जाम लग जाते हैं। ऐसा न हो इसलिए कुछ फेरबदल किए गए हैं। झज्जर रोड टी-प्वाईंट से कच्चा बेरी रोड तक की सड़क व रेलवे रोड भारी वाहन, ऑटो व ई-रिक्शा फ्री जोन घोषित किया गया है। आने वाले दिनों में और सख्ती की जाएगी। जिसके लिए प्लान तैयार किया जा रहा है। आमजन को कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी।