चरखी दादरी : पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान ने कहा कि जिले के एकमात्र नागरिक अस्पताल में जहां चिकित्सकों की काफी कमी है वहीं स्वास्थ्य सेवाएं नाममात्र की हैं। अस्पताल सिर्फ रेफर अस्पताल बनकर रह गया है। पूर्व मंत्री ने इस मामले को लेकर स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को पत्र लिखा है। साथ ही कहा कि अगर जल्द सुविधाएं उपलब्ध नहीं हुई तो कार्यकर्ताओं संग बड़ा कदम उठाया जा सकता है।
पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान ने स्वास्थ्य मंत्री को लिखे पत्र में कहा कि उनके मंत्री कार्यकाल के दौरान 100 बेड का आधुनिक अस्पताल बनवाया था। उस समय यहां चिकित्सकों की पूर्ति पूरी करते हुए अनेक प्रकार की मशीनें भी उपलब्ध करवाई थी। आज नागरिक अस्पताल में अल्ट्रासाउंड सहित अन्य मशीनें नदारद हैं वहीं चिकित्सकों की कमी है। जिसके कारण मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
