खेल। टीम इंडिया व श्रीलंका के मैच के बीच शुभमन गिल को लेकर दर्शको ने जमकर नारे लगाए। दरअसल सारा तेंदुलकर और शुभमन गिल को हमेशा एक साथ दिखने के कारण फैंस के लिए ये दोनों तब से चर्चा का विषय बन गए । कल श्रीलंका मैच के दौरान शुभमन गिल का अहम रोल रहा है। इसलिए जब शुभमन गिल श्रीलंका के खिलाफ पारी खेल रहे थे तब दर्शको ने सारा तेंदुलकर को भाभी कहते हुए पूरे मजे लिए।
दरअसल वर्ल्ड कप-2023 के 33वें मैच में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 302 रनों से हरा दिया। मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में खेले गए इस मैच में जीत हासिल कर टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है। टीम इंडिया के 7 मैचों में 14 अंक हैं और वो प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर है। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर 50 ओवर में 8 विकेट पर 357 रन बनाए।
जवाब में श्रीलंका की टीम 19.4 में 55 रन पर ही ढेर हो गई।
टीम इंडिया की इस जीत में ओपनर शुभमन गिल की शानदार पारी का अहम रोल रहा। गिल ने 92 रन बनाए। उन्होंने विराट कोहली के साथ दूसरे विकेट के लिए 189 रनों की साझेदारी की। इस मुकाबले में गिल अपनी बल्लेबाजी के अलावा स्टेडियम में अपने फैंस को लेकर भी छाए रहे।
इस दौरान श्रीलंका की पारी के दौरान स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने गिल के लिए नारे लगाए। दर्शकों ने कहा कि हमारी भाभी कैसी हो, सारा (सारा तेंदुलकर) भाभी जैसी हो।
बता दें कि सारा तेंदुलकर महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बेटी हैं। सारा और शुभमन को कई मौकों पर एकसाथ देखे गए हैं। सोशल मीडिया पर उन्हें लेकर कई तरह की अफवाहें भी चलती रहती हैं। दर्शक जब नारा लगा रहे थे तब गिल दूसरी स्लिप में खड़े थे। पहली स्लिप में खड़े विटाट कोहली ने दर्शकों का हौसला और बढ़ाया और गिल की तरफ इशारा किया। शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर को श्रीलंका के खिलाफ मैच से पहले एकसाथ देखा गया था। दोनों एक पार्टी में नजर आए, जहां उनके खास दोस्त भी शामिल थे।