चंडीगढ़। CM मनोहर लाल ने अनिल विज से दोबारा मुलाकात की है। इसके बाद सूत्रों से हवाले से आसार जताये जा रहे हैं कि जल्दी ही स्वास्थ्य मंत्री अनिल की नाराजगी विधानसभा के शीतकालीन सत्र से पहले दूर हो सकती है।अनिल विज पिछले दो माह से स्वास्थ्य विभाग का कामकाज नहीं कर रहे हैं जिसके बाद गुरुवार शाम को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अनिल विज से मुलाकात की।
मुख्यमंत्री से अनिल विज की उनके आवास पर करीब आधे घंटे तक मुलाकात हुई है। आपको बता दें कि विज की मनोहर लाल से यह दूसरी मुलाकात है।इससे पहले 15 नवंबर के आसपास अनिल विज ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी। तब भी स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की नाराजगी दूर होने की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। अब करीब एक माह बाद दूसरी बार हुई मुलाकात के इसलिए अधिक कामयाब रहने की संभावना है, क्योंकि 15 दिसंबर से विधानसभा का शीतकालीन सत्र है, जिसमें सरकार स्वास्थ्य विभाग के झगड़े को लेकर किसी तरह का शोर शराबा करने का विपक्ष को मौका नहीं देना चाहती।
ये था मामला
स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज क नाराजगी का मुख्य कारण मुख्यमंत्री कार्यालय के एक बड़े अधिकारी द्वारा विभाग की मीटिंग लेना हैं। विज का कहना है कि इस मीटिंग को लेने से पहले उन्हें न तो सूचना दी गई और न ही उन्हें भरोसे में लिया गया। विज का कहना है कि मुख्यमंत्री कार्यालय के इस अधिकारी ने मीटिंग लेते हुए भरी बैठक में यह कहा कि स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से बर्बाद हो चुका है। इसे पटरी पर लाने की जरूरत है।इसके बाद से अनिल विज ने विभाग से रिलेटेड मामलों की सुनवाई करनी बंद कर दी।