हरियाणा।इजरायल में नौकरी हेतु हरियाणा के युवाओं की एमडीयू में ट्रेनिंग शुरू हो गयी है।पहले दिन एमडीयू के यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टैक्नोलॉजी में हरियाणा के अलग-अलग जिलों से करीब 500 युवा यहां पहुंचे। दरअसल हरियाणा सरकार ने इन श्रमिकों की ट्रेनिंग के लिए एमडीयू का चयन किया है। ये युवा ज्यादातर कंस्ट्रक्शन कार्यों में शामिल होंगे। इस दौरान इजरायल के प्रशिक्षित इंजीनियरों के दल की देखरेख में इन युवाओं को प्रेक्टिकल ट्रेनिंग दी गई। इन युवाओं को ट्रेनिंग देकर इजरायल भेजा जाएगा। इन युवाओं ने अपना कौशल इजरायल के इंजीनियरों के सामने दिखाया। हरियाणा कौशल रोजगार निगम व हरियाणा सरकार के विदेश सहयोग विभाग को इन युवाओं को विदेश भेजने की जिम्मेदारी दी गई है। ट्रेनिंग का यह कार्यक्रम 21 जनवरी तक चलेगा।
हरियाणा सरकार के विदेश सहयोग विभाग में मुख्यमंत्री के सलाहकार पवन चौधरी का कहना है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का विजन है कि हरियाणा के युवा किसी भी तरह से अवैध तौर पर विदेश न जाएं। वे युवा विदेश जाने के नाम पर ठग लिए जाते हैं। ऐसे में हरियाणा सरकार ने इजरायल सरकार के सहयोग ने कुशल युवा श्रमिकों को भेजने की कार्य योजना तैयार की। उन्होंने बताया कि इन कुशल श्रमिकों को सैलरी के साथ इजरायल में सभी आवश्यक सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी।
26 दिन करना होगा काम, एक लाख 34 हजार भारतीय रूपए मिलेंगे
इजरायल में जो कुशल श्रमिक भेजे जाएंगे, उनमें 3 हजार श्रमिक फ्रेमवर्क और शटरिंग, कारपेंटर ट्रेड, 3 हजार लोहे को मोड़ने वाले, 2 हजार सिरेमिक टाइल और 2 हजार प्लास्टर ट्रेड के शामिल होंगे। इजरायल जाने के इच्छुक कुशल श्रमिकों के लिए आवश्यक न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास निर्धारित की गई है। साथ ही उनकी आयु 25 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इन कार्यों के लिए न्यूनतम 3 वर्ष का अनुभव भी जरूरी है।
7 अक्टूबर 2023 को इजरायल पर हमास के हमले के बाद जबरदस्त युद्ध छिड़ा हुआ है। इजरायल ने गाजा में हमास के संभावित ठिकानों पर ताबड़तोड़ हमले कर रखे हैं। इस युद्ध के चलते इजरायल में कंट्रक्शन कार्यों से जुड़े कुशल श्रमिकों की कमी हो गई है। ऐसे में श्रमिकों की कमी को पूरा करने के लिए इजरायल ने हरियाणा सरकार के साथ करार किया है। जिसके तहत हरियाणा में इजरायल में 10 हजार कुशल श्रमिक भेजे जाएंगे। इस काम की जिम्मेदारी हरियाणा कौशल रोजगार निगम और हरियाणा सरकार के विदेश सहयोग विभाग को जिम्मेदारी दी गई है।