चंडीगढ़।हरियाणा में ‘हुडा’ में 70 करोड़ के घोटाले को लेकर ED का सख्त ने सख्त एक्शन लेते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कई टीमों ने मंगलवार सुबह हरियाणा और हिमाचल के कई जिलों में छापेमारी की। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (हुडा) में कथित फर्जी रिफंड घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले के तहर ये छापेमारी की जा रही है।
ईडी की टीमें चंडीगढ़, मोहाली और पंचकूला और हिमाचल प्रदेश में भी छापेमारी कर रही है। बताया जा रहा है कि ईडी के अधिकारी इन शहरों में लगभग 18 परिसरों की तलाशी ले रहे हैं। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में भी एक स्थान पर छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है। सूत्रों ने बताया कि जांच धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत दर्ज ईडी के एक मामले से संबंधित है जो हुडा में कथित 70 करोड़ रुपये के फर्जी रिफंड घोटाले से जुड़ा है। हुडा को अब ‘हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण’ के नाम से जाना जाता है। हुडा के कम से कम छह अधिकारियों की भूमिका एजेंसी की जांच के दायरे में है।
इन जगहों पर छापेमारी
ईडी द्वारा कई प्रॉपर्टी डीलरों के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। पंचकूला के सेक्टर 20 में ईडी की टीम छापेमारी कर रही है। पंचकूला के सेक्टर 20 सनसिटी परिक्रमा में ईडी की टीम पहुंची है। यह मामला हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण विभाग के भ्रष्ट्राचार से जुड़ा हुआ है। 2015 से 2019 तक गलत तरीके से पैसों की उगाही के मामले में करोड़ों रुपए के रिफंड घोटाले का मामला बताया जा रहा है
अवैध खनन के मामले में इनेलो विधायक के ठिकानों पर की थी रेड
बता दें कि पिछले दिनों प्रवर्तन निदेशालय ने अवैध खनन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आईएनएलडी के पूर्व विधायक दिलबाग सिंह और उनके सहयोगी कुलविंदर सिंह को गिरफ्तार था। अवैध खनन मामले में INLD नेता अभय चौटाला के समधी दिलबाग सिंह के घर ईडी की रेड पांच दिनों तक चली थी। एजेंसी ने चार जनवरी को उनके और सोनीपत से कांग्रेस विधायक सुरेंद्र सिंह के यहां छापेमारी की थी।