हरियाणा। हरियाणा में स्कूली बच्चों की बल्ले -बल्ले वाली खबर जारी हुई है। दरअसल हरियाणा सरकार ने सर्दी के कहर को देखते हुए फिर से छुट्टियों को बढ़ा देने का नोटिस जारी किया है। इसके तहत पहली से 5वीं तक के बच्चों हेतु विंटर वेकेशन की घोषणा हुई है। ये अवकाश स्कूलों में 27 जनवरी तक तक रहेगा। हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने बताया कि लगातार बढ़ रही ठंड के चलते यह फैसला लिया गया है।पांचवीं कक्षा तक के बच्चों की कक्षाएं 29 जनवरी से लगेंगी।
बता दें कि हरियाणा में पड़ रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए शिक्षा विभाग ने ये बदलाव किए हैं। कल श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सभी स्कूलों में छात्रों की छुट्टी की गई थी।इससे पहले ठंड को देखते हुए हरियाणा सरकार ने स्कूलों की टाइमिंग को लेकर बदलाव किया था। जारी नोटिस में ये कहा गया था कि स्कूलों को सुबह 9.30 बजे खोला जाएगा और दोपहर 3.30 तक ही पढ़ाई कराई जा सकेगी।डबल शिफ्ट वाले स्कूलों का समय सुबह 7.55 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक किया गया है। वहीं दूसरी शिफ्ट में 12.40 बजे से क्लास शुरू होंगी और शाम 5.15 बजे तक इन्हें बंद करना होगा।
इस से पहले हुई विंटर वेकेशन
इस से पहले हरियाणा सरकार की ओर से 1 जनवरी से 15 जनवरी तक स्कूलों में विंटर वेकेशन की थी। इसके बाद ठंड को देखते हुए 5वीं क्लास तक स्कूलों में 20 जनवरी तक छुट्टियां बढ़ा दी थीं।21 को रविवार होने के कारण स्कूल बंद रहे, फिर 22 जनवरी को श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर स्कूलों में छात्रों की छुट्टी सरकार ने घोषित कर दी थी। इसके बाद अब आज यानी 23 जनवरी से स्कूल खुले हैं। लेकिन सर्दी को देखते हुए सरकार ने छुट्टियों को 27 जनवरी तक बढ़ा दिया है।