हरियाणा के जींद जिले के छातर गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। डेढ़ साल के मासूम यश का शव नहर से बरामद हुआ। पहले यह मामला अपहरण और हत्या का लग रहा था, लेकिन पुलिस जांच में सनसनीखेज खुलासा हुआ। मासूम की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसकी अपनी मां अंशू और ताऊ सोनू ने मिलकर की। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
मासूम के पिता ने दर्ज कराई शिकायत
13 मार्च को गांव छातर निवासी अमित ने उचाना थाना पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई कि उसका बेटा यश घर के बाहर गली में खेल रहा था। तभी मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात लोग आए और उसे अगवा कर ले गए। अमित ने उनका पीछा किया, लेकिन आरोपी फरार हो गए। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
सीसीटीवी फुटेज से खुला राज
पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की तो एक बड़ा खुलासा हुआ। फुटेज में देखा गया कि मासूम को उसकी मां का जेठ यानी ताऊ सोनू मोटरसाइकिल पर बैठाकर ले गया था। जब पुलिस ने सोनू से सख्ती से पूछताछ की तो उसने सच उगल दिया। उसने बताया कि मासूम को नरवाना के पास सिरसा ब्रांच नहर में फेंक दिया गया था। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव बरामद किया।
मां और ताऊ के अवैध संबंध बने मासूम की मौत की वजह
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी महिला अंशू और सोनू के बीच अवैध संबंध थे। मासूम यश उनके रास्ते की रुकावट बन रहा था, इसलिए दोनों ने मिलकर उसकी हत्या की साजिश रची। होली के दिन अंशू ने अपने बेटे को गली में खेलने के लिए छोड़ दिया। इसी दौरान सोनू उसे बाइक पर ले गया और नहर में फेंक दिया। इस अपराध में शामिल होने के आरोप में अंशू को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
आरोपी महिला की दूसरी शादी
पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी महिला अंशू की यह दूसरी शादी थी। उसकी पहली शादी पिल्लूखेड़ा गांव में हुई थी, लेकिन तलाक के बाद उसने छातर गांव के अमित से विवाह किया। अमित ईंट भट्ठे पर मजदूरी करता है, जबकि सोनू सब्जी बेचने का काम करता है।
कोर्ट में पेशी और रिमांड
शनिवार को दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां से सोनू को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया, जबकि अंशू को जेल भेज दिया गया। पुलिस अब इस मामले से जुड़े और सबूत जुटाने में लगी है।