जींद: हरियाणा के जींद जिले में शुक्रवार देर शाम एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई। मृतक का शव उसके ही खाली प्लॉट में लहूलुहान हालत में मिला। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
होली पर निकला था घर से, वापस नहीं लौटा
जानकारी के अनुसार, सफीदों के गांव मल्लार निवासी 30 वर्षीय बलराम (पुत्र सुभाष) होली के दिन शाम को घर से बाहर निकला था। देर रात तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने तलाश शुरू की। खोजबीन के दौरान बलराम का शव उसके ही खाली प्लॉट में पड़ा मिला।
गर्दन पर तेजधार हथियार से हमला
बलराम की गर्दन पर धारदार हथियार से वार किया गया था, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के पीछे पुरानी रंजिश की आशंका जताई जा रही है।
पुलिस जांच में जुटी
सूचना मिलते ही पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जींद सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
टैग्स:
#JindNews #Murder #CrimeNews #Haryana #HoliCrime #AlakhHaryana