इनेलो के प्रधान महासचिव एवं ऐलनाबाद के विधायक अभय चौटाला ने कहा कि हरियाणा की भाजपा सरकार की नीयत में खोट है इसलिए नीतियां भी उसी आधार पर लागू की हैं। भाजपा सरकार ने पूरे प्रदेश में शिक्षा का स्तर इतना नीचे गिरा दिया है कि स्कूलों और कॉलेजों में अध्यापक और प्रोफेसरों की भारी कमी है। जहां सरकार का फर्ज बनता है कि शिक्षा को बेहतरीन बना कर रोजगार के अवसर पैदा करने चाहिए वहीं उसके उलट सरकार शिक्षा प्रणाली को पूरी तरह से बर्बाद करने पर तुली है।
हैरानी की बात है कि सभी जिलों के कॉलेजों में अंग्रेजी, गणित, साइंस और कंप्यूटर जैसे अति महत्वपूर्ण विषयों के 60 प्रतिशत प्रोफेसर के पद खाली पड़े हैं । जब सभी जिलों के स्कूलों और कालेजों में टीचर ही नहीं होंगे तो बच्चे क्या शिक्षा प्राप्त करेंगे? पहले कांगे्रस ने दस साल के कार्यकाल में शिक्षा का भ_ा बैठाया अब उसी तर्ज पर भाजपा ने दो कदम और आगे बढक़र शिक्षा प्रणाली को तहस-नहस कर दिया है। प्रदेश के स्कूलों की बदहाली पर हाई कोर्ट शिक्षा विभाग को 5 लाख तक का जुर्माना भी लगा चुका है लेकिन फिर भी जानबूझ कर शिक्षा के हालात बद से बदतर किए जा रहे हैं। भाजपा सरकार की मंशा है कि युवाओं को शिक्षा से ही वंचित कर दिया जाऐ जिससे न तो युवा पढ़ पाएगा और न ही उनको सरकारी नौकरी देनी पड़ेगी।
अभय सिंह चौटाला ने कहा कि भाजपा सरकार हरियाणा से बाहर के प्रदेश के युवाओं को सरकारी नौकरियां दे रही है लेकिन हरियाणा के युवाओं को कोर्ट में फंसा दिया है। पोर्टल लागू करके पूरे प्रदेश के लोगों को दर दर की ठोकर खाने पर मजबूर और परेशान कर दिया है। किसानों की दुर्गति कर दी है। लाखों बुजुर्गों की सम्मान पेंशन काट दी है। शिक्षा का भ_ा बैठा दिया है। कुल मिलाकर हरियाणा की भाजपा सरकार हर मोर्चे पर फेल साबित हुई है। भाजपा ने न केवल जवानों का बल्कि किसानों, खिलाडिय़ों और युवाओं का भी सत्यानाश कर दिया है।