रोहतक। रोहतक जिले लगातार आये दिन तेज रफ्तार वाहनों के कारण हो रहे हादसे सामने आते रहते हैं। ऐसा ही एक मामला बुधवार शाम को सांपला थाना क्षेत्र के कुलताना चौक के पास दिल्ली की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार डिवाइडर को तोड़ती हुई दूसरी ओर से जा रही मुर्गों से भरी फोर व्हीलर से टकरा गई। इसमें कार और फॉर व्हीलर दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। घायलों को पीजीआई रोहतक में दाखिल कराया गया । इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। सांपला पुलिस भी मौके पर पहुंची ।
पुलिस को दी गई शिकायत में जींद के ढांडा खेडी गांव निवासी फॉर व्हीलर चालक विकास ने कहा है कि वह नरवाना से मुर्गों से भरी गाड़ी लेकर दिल्ली जा रहा था। तभी तेज रफ्तार से चल रही कार डिवाइडर तोड़ते हुए उसकी गाडी से टकरा गई। जिसमे दोनों की गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई।हादसा होते ही आसपास के लोग एकत्रित हो गए जिसके बाद कार के अंदर फंसे घायलों को बाहर निकाला। कार में तीन लोग सवार थे। कार सवार प्राइवेट गाड़ी से पीजीआई चले गए क्योंकि उन्हें चोट लगी थी लेकिन उसकी गाडी खत्म हो गई और उसे कार वालों की वजह से चोटें आई है।
इसके बाद आस पास के लोगो ने पुलिस को सुचना दी जिसके बाद पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए पीजीआई रोहतक भेज दिया। इलाज के दौरान कार सवार घायल युवती की मृत्यु हो गई वहीं ड्राइवर और एक युवक का इलाज चल रहा है। दोनों कि हालत गंभीर बताई जा रही है। मृतका की पहचान हिसार के बवानी खेड़ा निवासी दुर्गा के रूप में और घायलों में कन्नू और अमन के रूप में हुई है।पुलिस ने विकास की शिकायत पर केस दर्ज किया है।