कल्कि पीठाधीश्वर और पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा की हार के पीछे राहुल गांधी को जिम्मेदार ठहराया है।इसके साथ ही आचार्य प्रमोद ने यह भी कहा है कि, हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी की जीत, सनातन की जीत है।
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा है- ”राम मन्दिर का ‘नाच गाना’ हुड्डा जी को ले डूबा राहुल जी, आप तो सच में बहुत बड़ी ‘पनौती’ निकले। ” आचार्य प्रमोद ने एक अन्य पोस्ट में लिखा है- ”यह सनातन की जीत है। ”
राम मन्दिर का “नाच गाना”
हुड्डा जी को ले डूबा राहुल जी, आप तो सच में बहुत बड़ी “पनौती” निकले. @RahulGandhi @DeependerSHooda @BhupinderShooda— Acharya Pramod (@AcharyaPramodk) October 8, 2024
बता दें कि कांग्रेस ने अनुशासनहीनता और पार्टी विरोधी बयान के आरोप में आचार्य प्रमोद कृष्णम को 10 फरवरी 2024 को पार्टी से निष्कासित कर दिया था। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने उनको छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित किया है। प्रमोद कृष्णम अक्सर कांग्रेस की आधिकारिक लाइन से हटकर अपने वक्तव्य देते रहे हैं।