हरियाणा। हरियाणा में एक युवक को शराब न पीने की सलाह देने के कारण अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। नशे में धुत युवक को जब एक शख्श ने शराब न पीने की सलाह दी तो युवक ने पहले उसे कार से टक्कर मारी और फिर लोहे की रॉड मारकर हत्या कर दी। मामला की सुचना मिलने पर जुलाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या और हत्या करने के प्रयास में केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।आरोपी फरार है।मामला जींद जिले का है।
पुलिस को दी शिकायत के अनुसार गांव गतौली निवासी मृतक के भाई जगमहेंद्र ने बताया कि शुक्रवार रात को वह और उसका भाई राम मेहर खेतों में रखवाली के लिए गए हुए थे। इसी दौरान अमित शराब के नशे में धुत होकर आया और उनको अनाप-शनाप बातें कहने लगा। इस पर राम मेहर ने अमित को शराब नहीं पीने की सलाह दी।
शराब न पीने की सलाह पर अमित को गुस्सा आ गया और उसने उनके साथ झगड़ना शुरू कर दिया। उस समय तो वह बीच-बचाव करके राममेहर को मोटरसाइकिल पर बैठाकर घर की तरफ आ गया। लेकिन जब वह गांव के पास पहुंचा तो अमित तेज रफ्तार में बुलेरो गाड़ी लेकर आया और पीछे से उनकी मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मारी।
टक्कर लगते ही दोनों भाई गिर गए, लेकिन वह गाड़ी नहीं चढ़ा पाया। इसके बाद आरोपी लोहे की रॉड निकालकर आया और नीचे गिरे राम मेहर के सिर हमला कर दिया। इसमें सिर में रॉड लगने से राम मेहर गंभीर रूप से घायल हो गया। शोर मचाने पर गांव के लोग मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव किया।
गांव वालो के आने के बाद आरोपी अमित गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया। इसके बाद स्थानीय लोगों ने राम मेहर को नागरिक अस्पताल जींद में दाखिल करवाया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने गांव गतौली निवासी अमित के खिलाफ हत्या व हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया है। पुलिस ने अपनी कार्यवाही शुरू कर दी है। जल्दी ही आरोपी को पकड़ लिया जायेगा।
[…] […]