हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले जेजेपी विधायक रामकरण काला जेजेपी को एक और झटका देने जा रहे हैं। वे अपने समर्थकों के साथ दिल्ली में कांग्रेस में शामिल होंगे। पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा और सांसद दीपेंद्र हुड्डा उन्हें कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करवाएंगे ।
बता दें कि ऐसे में जीजेपी के पास लोकसभा चुनाव के पहले तक जेजेपी के पास 10 विधायक थे। 4 विधायकों के पार्टी से इस्तीफे के बाद अब 6 बचे हैं, इनमें से 3 रामनिवास सुरजाखेड़ा, जोगीराम सिहाग और रामकुमार गौतम भी पार्टी से दूरी बनाए हुए हैं। फिलहाल JJP के साथ उचाना से विधायक दुष्यंत चौटाला, बाढड़ा से विधायक उनकी मां नैना चौटाला और जुलाना से विधायक अमरजीत ढांडा ही साथ हैं।