हरियाणा। हरियाणा प्रदेश में बेरोजगार युवाओं को रोजगारपरक बनाने की मुहिम को आगे बढाते हुए आज कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रषिक्षण विभाग व आई.सी.आई.सी.आई फाउंडेशन के मध्य आज एक ‘समझौता ज्ञापन’ पर हस्ताक्षर हुए।
कौशल विभाग के महानिदेशक डा0 विवेक अग्रवाल ने बताया कि इस समझौता ज्ञापन के अन्तर्गत आई0सी0आई0सी0आई फाउंडेशन बाबू मूल चन्द जैन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, करनाल के प्रांगण में कम्प्यूटर लैब स्थापित करेगी जो राज्य में बेरोजगार युवाओं को रोजगारपरक बनाने के लिए आईटीआई के प्रशिक्षणार्थियों को सॉफ्ट स्किल, साक्षात्कार कौशल, टीम वर्क, नेतृत्व, समय प्रबन्धन, समस्या समाधान, भावनात्मक सक्षमता इत्यादि बारे प्रशिक्षण करवाने हेतु प्रत्येक तीन मास में एक वर्कशॉप का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने यह भी बताया कि आई0सी0आई0सी0आई फाउंडेशन के साथ विभाग द्वारा इस आशय-पत्र पर भी हस्ताक्षर किये गये जिसके अंतर्गत आई0सी0आई0सी0आई फाउंडेशन 5 विभिन्न राजकीय आई.टी.आई में कम्प्यूटर लैब स्थापित करेगी जिसके माध्यम से आई.टी.आई के प्रशिक्षणार्थियों को कम्प्यूटर पर आधारित प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
इस अवसर पर अतिरिक्त निदेशक (तकनीकी) राजकुमार, सहायक निदेशक मनोज सैनी व आई0सी0आई0सी0आई फाउंडेशन की तरफ से श्री राम गोपाल क्षेत्रीय अध्यक्ष, करनाल के केंद्रीय इन्चार्ज अश्वनी शर्मा भी उपस्थित थे।