अलख हरियाणा ( Agriculture News) 6 मार्च – हरियाणा कृषि विकास मेला, 2023 (Haryana Agriculture Development Fair, 2023) का आयोजन 10 मार्च से लेकर 12 मार्च तक हिसार स्थित चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित होगा .
इस मेले में राज्य के प्रगतिशील किसानों को नई कृषि तकनीकों से अवगत करवाया जाएगा . मेले में कृषि एवं औद्योगिक प्रदर्शनी लगाई जाएगी तथा किसानों के मध्य फसल प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जाएगा। इसी प्रकार, रबी फसलों की नई किस्मों का प्रदर्शन किया जाएगा और मिट्टी व पानी के नमूनों की सामान्य शुल्क पर जांच की जाएगी। कृषि संबंधित समस्याओं एवं समाधान विषय पर प्रश्नोत्तरी सभा होगी और खरीफ फसलों व सब्जियों के प्रमाणित बीजों की जानकारी दी जाएगी एवं बिक्री की जाएगी।
कृषि विकास मेला में हरियाणवी सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ साथ लकी ड्रॉ के माध्यम से प्रतिदिन एक छोटा ट्रैक्टर, सुपर सीडर व पॉवर विंडर मशीन तथा 12 मार्च 2023 को किसानों को बड़ा ट्रैक्टर जीतने का मौका मिलेगा। उन्होंने आगे बताया कि इस विषय में और अधिक जानकारी टोल फ्री नंबर 18001802117 पर कॉल करके ली जा सकती है।