नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर मतदाता सूची से वोट काटने की साजिश रचने का गंभीर आरोप लगाया। केजरीवाल ने दावा किया कि बीजेपी ने 11,000 मतदाताओं के नाम सूची से हटाने के लिए चुनाव आयोग को आवेदन दिया है, जिसमें कहा गया कि ये लोग या तो स्थानांतरित हो गए हैं या उनकी मृत्यु हो चुकी है।
372 मतदाता अब भी अपने पते पर मौजूद: केजरीवाल
केजरीवाल ने बताया कि उनकी पार्टी ने इन 11,000 नामों में से 500 की जांच की, जिसमें 372 मतदाता अब भी अपने पते पर मौजूद पाए गए। उन्होंने कहा, “जिन लोगों के वोट काटने की प्रक्रिया चल रही है, उनमें से 75% आप के समर्थक हैं। यह एक सोची-समझी रणनीति है ताकि बीजेपी चुनावी लाभ उठा सके।”
‘वोट काटना लोकतंत्र के लिए खतरा’
केजरीवाल ने इसे लोकतंत्र के लिए गंभीर खतरा बताते हुए कहा, “वोट डालना नागरिकों का मौलिक अधिकार है, जिसे बीजेपी और चुनाव आयोग छीनने की कोशिश कर रहे हैं। यह लोकतंत्र की जड़ें कमजोर करने की साजिश है।”
दिल्ली चुनाव पर नजर
दिल्ली में विधानसभा चुनाव 2025 की शुरुआत में होने की संभावना है। पिछली बार, आप ने 70 में से 62 सीटों पर जीत दर्ज की थी, जबकि बीजेपी को सिर्फ 8 सीटें मिली थीं। आगामी चुनाव से पहले मतदाता सूची से वोटरों के नाम हटाने के आरोप राजनीतिक माहौल को और गरमा सकते हैं।