हरियाणा।हरियाणा के अंबाला में एक महिला ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक महिला की पहचान नारायणगढ़ के गांव टोका निवासी बलविंदर कुमारी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि पति ने धमकी देते हेउ महिला को अपने घर जाने के लिए टॉर्चर किया था। साथ ही उसे जूतियों का हार डालकर गांव में जलील करने की धमकी दी थी। जिसके बाद महिला ने कदम उठाया।
जिसके बाद मृतका के मामले की सूचना नारायणगढ़ थाने की पुलिस को दी और आरोपी दामाद पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की अपील की। पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक महिला बलविंदर कुमारी की नवंबर 2012 को अंबाला जिले के गांव टोका (नारायणगढ़) निवासी अनिल कुमार के साथ शादी हुई थी। महिला के का पति अनिल कुमार CRPF में तैनात है। जिसकी गुवाहाटी में पोस्टिंग बताई जा रही है।
दोनों बच्चे हिमाचल के होस्टल में रहते हैं
महिला दो बच्चों एक बीटा और एक बेटी की माँ है। दोनों बच्चे हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के अकाल तख्त अकादमी बडू साहिब के होस्टल में रहते हैं। बतया जा रहा है कि कुछ दिन पहले दोनों पति पत्नी के बीच विवाद हो गया था जिसके बाद परिजनों ने दोनों में समझौता करा दिया था।
पिता बोला- दामाद ने बेटी को किया हुआ था प्रताड़ित
आज उसकी बेटी ने कॉल की, जोकि काफी परेशान थी। बेटी ने उसे बताया कि अनिल कुमार ने कॉल करके बहुत ज्यादा प्रताड़ित किया। दामाद ने कहा था कि या तो अपने घर चली जाओ, नहीं तो मैं जूतियों का हार डालकर गांव में जलील कर दूंगा। इसी डर के चलते उसकी बेटी बलविंदर कुमारी ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने आरोपी पत्नी के खिलाफ धारा 306 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।