Haryana Weather Update : हरियाणा में भीषण गर्मी का कहर बढ़ता जा रहा है। लोगों का घरों से बहार निकलना मुश्किल होता जा रहा है। मौसम विभाग ने हरियाणा में 27 मई तक हीटवेव का रेड अलर्ट जारी किया है।मौसम विभाग ने 3 जिलों सिरसा, महेंद्रगढ़ और रेवाड़ी में हीट वेव का रेड अलर्ट, 11 जिलों में ऑरेज अलर्ट और 8 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक रेड-ऑरेंज अलर्ट वाले जिलों में 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से लू चलेगी।
मौसम विभाग द्वारा जारी ऑरेंज अलर्ट वाले जिलों में फतेहाबाद, हिसार, जींद, भिवानी, रोहतक, सोनीपत, चरखी दादरी, गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल और झज्जर शामिल हैं। वहीं, येलो अलर्ट वाले जिलों में कैथल, करनाल, पानीपत, कुरुक्षेत्र, यमुनानगर, अंबाला और पंचकूला शामिल हैं।
25 मई से नौतपा
मौसम विभाग ने वोटिंग के दिन 25 मई को प्रदेश के 16 जिलों में रेड अलर्ट और अन्य जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 26 और 27 मई को भी ऐसे ही हालात रहेंगे। इस दौरान तेज गर्म हवाएं चलेंगी।गर्मी के रेड अलर्ट के बीच 25 मई से नौतपा भी शुरू हो रहा है। नौतपा के दौरान लगातार 9 दिन भीषण गर्मी पड़ती है।
ऐसे करें गर्मी से बचाव
गर्मी को देखते हुए हल्के, हल्के रंग के ढीले और सूती कपड़े पहनें। घर से बाहर निकलने से पहले अपने सिर को कपड़े, टोपी या फिर छतरी से ढकें बच्चों, बुजुर्गों और पुरानी बीमारी वाले लोगों को गर्मी के संपर्क में आने से बचाएं। दिन में पर्याप्त पानी पिएं। लू लगने से चक्कर आना, मतली, सिरदर्द, तेज़ दिल की धड़कन और बेहोशी हो सकती है। अगर ऐसा कोई भी लक्षण दिखाई दे तो, तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।