Amit Shah, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भ्रष्टाचार को लेकर रविवार को कांग्रेस पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि केंद्र में पार्टी के नेतृत्व वाली संप्रग सरकार में 12 लाख करोड़ रुपये के घोटाले हुए हैं।
शाह ने हरियाणा के सिरसा में एक रैली को संबोधित करते हुए कहाा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली मौजूदा सरकार पारदर्शी तरीके से काम कर रही है और उसके विरोधी भी उस पर भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा सकते।
हरियाणा में भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व वाली पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा कि यह “दरबारियों , दामाद और डीलरों की ‘3डी’ सरकार थी। उन्होंने नरेन्द्र मोदी सरकार की विभिन्न उपलब्धियां गिनाईं और कहा कि यह मजबूत और निर्णायक है।
उन्होंने कहा, “कांग्रेस सहित कई दलों के कड़े विरोध के बावजूद मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर के तत्कालीन राज्य को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 को खत्म करने जैसे फैसले लिए।
केंद्र की पिछली संप्रग सरकार पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा कि नौ साल पहले आतंकवादी पाकिस्तान से आते थे और हमारे सैनिकों के सिर काट देते थे, “लेकिन मनमोहन और सोनिया सरकार चुप रहती थी।
Haryana, मैनहोल में गिरने से पांच साल के बच्चे की मौत
उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार के तहत, भारत ने उरी और पुलवामा में आतंकवादी हमलों का करारा जवाब दिया, उन्होंने कहा, “नौ साल में, मोदी ने देश को सुरक्षित बनाया”।
मनमोहन सिंह 2004 से 2014 तक प्रधानमंत्री थे और सोनिया गांधी संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की अध्यक्ष थीं। शाह नरेन्द्र मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में भाजपा के प्रचार अभियान के तहत यहां आयोजित “गौरवशाली भारत” रैली को संबोधित कर रहे थे।
शाह ने सभा में मौजूद लोगों से कहा, नौ साल पहले का समय याद कीजिए, कांग्रेस पार्टी 12 लाख करोड़ रुपये के घोटालों में लिप्त थी…इन नौ सालों में हमारे विरोधी भी मोदी जी पर भ्रष्टाचार की उंगली नहीं उठा सकते, जिन्होंने पारदर्शी तरीके से सरकार चलाई है। इससे पहले दिन में शाह ने भाजपा की संपर्क पहल के तहत पड़ोसी राज्य पंजाब के गुरदासपुर में एक रैली को संबोधित किया।