आम आदमी पार्टी नेता अनुराग ढांडा ने वीरवार को बयान जारी करते हुए कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज करनाल में दिल्ली की तर्ज पर मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना शुरू करने की घोषणा की है इससे एक बात तो साबित होती है कि बीजेपी नेताओं के दिलों दिमाग पर अरविंद केजरीवाल के कामों की छवि छप चुकी है और वह लगातार अरविंद केजरीवाल की अच्छे कामों से प्रभावित हो रहे हैं।
उन्होंने कहा कि दिल्ली में इस योजना के तहत प्रत्येक विधानसभा से 1000 लोगों को तीर्थ यात्रा कराई जाती है। जिससे दिल्ली की जनता काफी खुश हैं। और अब हज़ारों लोगों को तीर्थ यात्रा कराई जा चुकी है। उम्मीद है कि हरियाणा की बीजेपी सरकार सही से तरह दिल्ली सरकार के काम की नकल करेंगी। और कागजी तीर्थ यात्रा नहीं कराएंगी। वहीं ईडी की कार्रवाई पर अनुराग ढांडा ने निशाना साधते हुए कहा कि कि बीजेपी और एड षड्यंत्र रचकर और झूठे आरोपों के तहत अरविंद केजरीवाल को तो जेल में रख सकते हैं लेकिन आज देश के हर राज्य हर जिले हर विधानसभा हर गांव हर कस्बे में जनता अरविंद केजरीवाल जी के कामों से प्रभावित है जिसे एक बात तो साबित होती है की बीजेपी अरविंद केजरीवाल की नीतियों से परेशान हो चुकी है इसी कारण यह षड्यंत्र रच रही है।
उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं को यह समझना चाहिए कि अगर आप एक अरविंद केजरीवाल को तो गिरफ्तार कर सकते हैं, लेकिन अरविंद केजरीवाल के विचार को कैसे सलाखों के पीछे करोगे। एक केजरीवाल को गिरफ्तार कर सकते हो, लाखों करोड़ों अरविंद केजरीवाल को कैसे गिरफ्तार करोगे। और ईडी देश में किस-किस का मुंह बंद करेगी।
उन्होंने कहा कि यदि बीजेपी सरकार को अगर मुकाबला करना है तो काम को लेकर करें, अरविंद केजरीवाल से बेहतर काम करके दिखाएं। यदि मुकाबला करना है तो राजनीति में करें, लेकिन कहीं ना कहीं बीजेपी डर रही हैं क्योंकि आम आदमी पार्टी का देशभर में ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। और इसी साल आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का भी दर्जा मिल चुका है। तब से बीजेपी नेताओं के मन में डर समा गया है, क्योंकि भाजपा को हराने वाला और आम लोगों के लिए काम करने वाला एक शख्स खड़ा हो गया है। इसलिए बीजेपी ने षड्यंत्र रचना शुरु किया कि आम आदमी पार्टी को कैसे खत्म करें।