हरियाणा के रोहतक स्थित स्थानीय सेना भर्ती कार्यालय (local recruiting office ) के निदेशक कर्नल दीपक कटारिया (Director Colonel Deepak Kataria ) ने बताया कि भारतीय सेना (Indian Army) में 2023-24 भर्ती के लिए ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (online common entrance exam )(CEE) हरियाणा, दिल्ली और चंडीगढ़ के कई परीक्षा केंद्रों (exam centers) पर 17 से 26 अप्रैल तक आयोजित किया जाएगा। परीक्षा केंद्रों के शहरों में दिल्ली, फरीदाबाद, गुरुग्राम, चंडीगढ़, अंबाला और हिसार शामिल हैं।
Haryana, रोडवेज में निकली बंपर Vacancy, ऐसे करें आवेदन
भर्ती निदेशक ने बताया कि जॉइन इंडियन आर्मी (जेआईए) Join Indian Army (JIA) की वेबसाइट पर सफलतापूर्वक अपना पंजीकरण (Registration) करवाने वाले उम्मीदवारों को सेना द्वारा परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड (admit card download ) करने का लिंक SMS और ईमेल पर पहले ही भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस तरह का स्वचालन भर्ती प्रक्रिया को कदाचार के खिलाफ फुलप्रूफ बनाने की दिशा में एक और कदम है।
Pm Kisan Yojana, अपात्र भी उठा रहे लाभ, जल्द होगी रिकवरी!
कर्नल दीपक कटारिया ने उम्मीदवारों को सलाह देते हुए बताया कि भर्ती प्रक्रिया के दौरान निजी अकादमियों सहित किसी ओर को भी अपने मूल दस्तावेज न सौंपे, ताकि दलाली की गतिविधियों का शिकार होने से बचा जा सके। उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे केवल स्थानीय भर्ती कार्यालय से ही अपनी शंकाओं का समाधान करवाएं तथा किसी भी अफवाह पर विश्वास ना करें। भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से भारतीय सेना में नामांकन पूरी तरह से पारदर्शी और नि:शुल्क है। उम्मीदवार किसी भी दलाल के बहकावे में ना आए। प्रदर्शन बढ़ाने वाली दवाएं किसी व्यक्ति को नुकसान पहुंचा सकती हैं। किसी उम्मीदवार को इसका सेवन नहीं करना चाहिए।