अशोक तंवर ने पोस्ट के जरिये एम्स की झलकदिखाई है। बता दें कि आज पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा इसका शिलान्यास किया जाने वाला है। इसी के तहत आज एक्स पर डॉक्टर अशोक तंवर ने एक पोस्ट साझा की है। पहली पोस्ट के जरिये उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी से इस सौगात के लिए धन्यवाद किया है तो वहीं दूसरी पोस्ट के जरिये उन्होंने बड़ी ही प्यारी एम्स की तस्वीरें दिखाई हैं। इसके साथ ही उन्होंने बड़ा ही प्यारा कैप्शन डाला। उन्होंने फोटोज के साथ लिखा – “नये भारत का नया एम्स रेवाड़ी!”
देखिये फोटोज –
देशभर में सार्वजनिक स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के प्रधानमंत्री के विजन के अनुरूप, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), रेवाड़ी, हरियाणा की आधारशिला रखी जा रही है। इस पर लगभग 1650 करोड़ रुपए की लागत आएगी। इसे रेवाड़ी के गांव माजरा मुस्तिल भालखी में 203 एकड़ भूमि पर विकसित किया जाएगा।इसमें 720 बिस्तरों वाला अस्पताल परिसर, 100 सीटों वाला मेडिकल कॉलेज, 60 सीटों वाला नर्सिंग कॉलेज, 30 बिस्तरों वाला आयुष ब्लॉक, संकाय तथा कर्मचारियों के लिए आवासीय सुविधा, UG तथा PG छात्रों के लिए छात्रावास, रैन बसेरा, गेस्ट हाउस, सभागार, आदि सहित कई सुविधाएं होंगी।यह प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना (PMSSY) के तहत स्थापित किया जा रहा है। एम्स हरियाणा के लोगों को व्यापक और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेगा। इसमें कार्डियोलॉजी, गैस्ट्रो-एंटरोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, यूरोलॉजी, न्यूरोलॉजी, न्यूरोसर्जरी, मेडिकल ऑन्कोलॉजी, सर्जिकल ऑन्कोलॉजी, एंडोक्रिनोलॉजी, बर्न्स और प्लास्टिक सर्जरी सहित 18 स्पेशियलिटी और 17 सुपर स्पेशियलिटी में रोगी देखभाल सेवाएं शामिल हैं।इस संस्थान में गहन देखभाल इकाई, आपातकालीन और ट्रॉमा इकाई, सोलह मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर, नैदानिक प्रयोगशालाएं, ब्लड बैंक, फार्मेसी आदि की सुविधाएं भी होंगी।